Champions Hard To Beat: WWE में मौजूदा समय में WrestleMania 41 को हाइप किया जा रहा है। WWE ने मेन रोस्टर में मौजूद कई चैंपियन को ग्रैंडेस्ट शो में टाइटल डिफेंड करने के लिए बुक करके इसका रोमांच बढ़ाने की कोशिश की है। इस वक्त दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में कई ऐसे चैंपियन मौजूद हैं जिनसे टाइटल जीत पाना काफी मुश्किल काम नहीं है। हालांकि, WWE में कुछ ऐसे भी चैंपियन हैं जिन्होंने पूरी तरह दबदबा स्थापित कर लिया है और किसी भी रेसलर के लिए उनसे टाइटल जीत पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। इस आर्टिकल में हम WWE के 3 ऐसे मौजूदा चैंपियन का जिक्र करने वाले हैं जिनसे टाइटल जीत पाना सबसे मुश्किल काम है।
3- NXT चैंपियन ओबा फेमी WWE के सबसे खतरनाक रेसलर्स में से एक हैं
ओबा फेमी ने NXT डेब्यू के बाद काफी कम समय में खुद को खतरनाक रेसलर के रूप में स्थापित कर लिया था। ओबा ने 272 दिनों तक नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन रहकर इस टाइटल को सबसे ज्यादा समय तक होल्ड करने का रिकॉर्ड भी बनाया था। वहीं, फेमी मौजूदा समय में NXT चैंपियन बने हुए हैं। ओबा फेमी अभी तक कई सुपरस्टार्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड कर चुके हैं। उन्होंने TNA के मॉन्स्टर और वर्ल्ड चैंपियन मूस को भी मात दी थी। यह चीज दर्शाती है कि ओबा कितने ताकतवर हैं और आने वाले लंबे समय तक शायद ही कोई उनसे टाइटल जीत पाएगा।
2- WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर अपने सबसे खतरनाक रूप में आ चुके हैं
गुंथर ने WWE में आईसी चैंपियनशिप को रिकॉर्ड 666 दिनों तक होल्ड किया था और वो मौजूदा समय में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने हुए हैं। रिंग जनरल अभी तक वर्ल्ड चैंपियन के रूप में रैंडी ऑर्टन, डेमियन प्रीस्ट और जे उसो जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ टाइटल रिटेन कर चुके हैं। बता दें, गुंथर ने इस हफ्ते Raw में अपने सबसे खतरनाक रूप में आते हुए जिमी उसो को लहूलुहान कर दिया था। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि वो WrestleMania 41 में जे उसो को हराकर अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल रिटेन करने में सफल रहेंगे। देखा जाए तो गुंथर की रेसलिंग स्टाइल काफी खतरनाक है इसलिए जे के अलावा दूसरे रेसलर्स के लिए भी रिंग जनरल से टाइटल जीतना आसान नहीं होगा।
1- अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने रोस्टर पर दबदबा स्थापित कर लिया है
कोडी रोड्स ने WrestleMania XL में रोमन रेंस से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद से ही कोडी WWE में सोलो सिकोआ, केविन ओवेंस, एजे स्टाइल्स जैसे बेहतरीन सुपरस्टार्स को टाइटल मुकाबले में हरा चुके हैं। रोड्स के सामने मौजूदा समय में जॉन सीना नाम की बड़ी चुनौती है। हालांकि, अमेरिकन नाईटमेयर ने Raw में इस हफ्ते जॉन को धराशाई करके साफ कर दिया कि मौजूदा समय में किसी भी रेसलर के लिए उन्हें रोक पाना आसान नहीं होगा। सीना को WrestleMania 41 में होने वाले अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में द रॉक की मदद मिलने की संभावना है। हालांकि, इस चीज की गारंटी नहीं है कि जॉन सीना, रॉक की मदद से कोडी रोड्स को हरा ही देंगे।