WWE Stars Who Had 1 or 2 Match in AEW: WWE और AEW में इस समय कई बड़े स्टार्स मौजूद हैं। कुछ AEW से WWE में गए, तो कुछ दुनिया के सबसे बड़े प्रमोशन को छोड़कर ऑल एलीट रेसलिंग का हिस्सा बने। इसी बीच कुछ ऐसे भी रेसलर्स हैं, जिन्होंने अपनी चुनिंदा अपीयरेंस AEW में दी और अभी WWE में नज़र आ रहे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 मौजूदा सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने AEW में एक ही मैच लड़ा है और 1 जो AEW में सिर्फ दो बार नज़र आए हैं। 3- AEW में सिर्फ एक मैच लड़ा: WWE Raw स्टार ड्रैगन ली AEW में एक बार लड़ चुके हैं View this post on Instagram Instagram Postड्रैगन ली को WWE के अगले बड़े लूचाडोर स्टार के रूप में देखा जा रहा है। इसी वजह से WWE ने उन्हें NXT में काफी अच्छा पुश दिया और नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बनाया। वो पिछले काफी महीनों से मेन रोस्टर पर आकर बवाल मचा रहे हैं। अभी वो रे मिस्टीरियो के साथ काम कर रहे हैं और दिग्गज उन्हें आगे लाने के प्रयास में लगे हुए हैं। ड्रैगन का भविष्य WWE में काफी अच्छा लग रहा है। इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि ली पहले काफी सालों तक इंडिपेंडेंट सर्किट पर रहकर अपनी स्किल्स को बेहतर कर चुके हैं। इसी बीच एक मौके पर ली ने AEW में भी जलवा बिखेरा था। यह मुकाबला 17 अगस्त 2022 को AEW Dynamite में आया था। इसमें ड्रैगन ने एंड्राडे और रश के साथ टीम बनाकर कैनी ओमेगा और यंग बक्स का सामना किया था। इसमें उन्हें हार मिली थी। 1- AEW में सिर्फ दो मैच लड़े: WWE स्टार स्टैफनी वकेर ने भी मचाया है बवाल View this post on Instagram Instagram Postस्टैफनी वकेर मौजूदा समय में WWE का हिस्सा हैं और वो NXT ब्रांड में काम कर रही हैं। वकेर जबरदस्त इन-रिंग स्टार हैं और इसी वजह से उन्हें लेकर काफी हाइप है। Halloween Havoc में उन्होंने NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन परेज़ को पिन भी किया था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि WWE को स्टैफनी में क्षमता दिखती है। स्टैफनी वकेर का WWE में आना काफी चर्चा का विषय AEW के कारण बना था। वकेर ने AEW में सिर्फ दो मैच लड़े हैं। वो जून 2024 में Collision के एपिसोड में लेडी फ्रॉस्ट को हराने में सफल हुई थीं और फिर उन्होंने AEWxNJPW Forbidden Door में मर्सेडीज़ मोने का सामना किया। इसमें उनकी NJPW स्ट्रॉन्ग विमेंस चैंपियनशिप और मोने की AEW TBS चैंपियनशिप दांव पर थी। इसमें वकेर हार गईं और मोने डबल चैंपियन बनने में सफल हुईं। इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। 2&1- AEW में सिर्फ एक मैच लड़ा: WWE टैग टीम चैंपियन मोटर सिटी मशीन गन्स ने AEW में सिर्फ एक मैच लड़ा है View this post on Instagram Instagram Postमोटर सिटी मशीन गन्स का WWE में डेब्यू कुछ समय पहले ही हुआ है और वो आते ही फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गए। SmackDown के हालिया एपिसोड में MCMG ने टैग टीम टाइटल के नंबर 1 कंटेंडर्स मैच में जीत प्राप्त की और इसी शो में ब्लडलाइन को हराकर WWE टैग टीम चैंपियन बनने में ही भी सफल हो गए। मोटर सिटी मशीन गन्स काफी सालों के इंतजार के बाद WWE में आए हैं। एलेक्स शैली और क्रिस सैबिन इसके पहले सालों तक अलग-अलग प्रमोशन में काम करते हुए नज़र आए थे। उन्होंने AEW में भी काम किया हुआ है, हालांकि वो सिर्फ एक ही मैच वहां लड़ते हुए दिखे हैं। यह मुकाबला All Out 2022 इवेंट में आया था। उन्होंने जे लीथल के साथ टीम बनाकर सिक्स मैन टैग टीम मैच में FTR और वार्डलो का सामना किया था। इस मुकाबले में लीथल और मोटर सिटी मशीन गन्स की हार हुई। इसके बाद वो AEW में कभी नज़र नहीं आए।