3 फेमस सुपरस्टार्स जिनकी पत्नियों को WWE फैंस जल्द से जल्द रिंग में वापसी करते हुए देखना चाहते हैं

Ujjaval
कुछ स्टार्स की पत्नियां रेसलर हैं (Photo: WWE.com)
कुछ स्टार्स की पत्नियां रेसलर हैं (Photo: WWE.com)

Superstar's Wifes WWE Return Fans Want See: WWE में इस समय कई सारे सुपरस्टार्स हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। कुछ रेसलर्स को WWE में ही साथी रेसलर से प्यार हो गया और उनका रिश्ता शादी में बदल गया। इसी के चलते कंपनी में इस समय कई सारे लोकप्रिय कपल मौजूद हैं। कुछ ऐसे स्टार्स हैं, जिनके जीवन साथी रेसलर हैं लेकिन अभी एक्शन में नज़र नहीं आ रहे हैं। इस आर्टिकल में हम 3 फेमस सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिनकी पत्नियों को WWE फैंस जल्द से जल्द रिंग में वापसी करते हुए देखना चाहते हैं।

Ad

3- पूर्व WWE चैंपियन सैथ रॉलिंस की पत्नी बैकी लिंच को फैंस मिस कर रहे हैं

Ad

सैथ रॉलिंस WWE के सबसे सफल स्टार्स में से एक हैं और यह बात उनकी पत्नी बैकी लिंच के लिए भी कही जा सकती है। WWE में रहते हुए सैथ और बैकी एक-दूसरे से मिले और उनकी दोस्ती हुई। यह चीज प्यार में बदल गई और 2021 में दोनों ने शादी कर ली। बैकी ने इस समय WWE से ब्रेक लिया हुआ है। उनका आखिरी मुकाबला King & Queen of the Ring इवेंट के बाद हुए Raw में देखने को मिला था। बैकी को यहां लिव मॉर्गन से हार मिली थी।

लिंच का कॉन्ट्रैक्ट इसके बाद खत्म हो गया और वो ब्रेक पर चली गईं। 2025 की शुरुआत में यह खबर आई कि बैकी ने WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। इसके बाद से ही फैंस लिंच को रिंग में देखने के कयास लगा रहे हैं। फैंस ने उनकी विमेंस Royal Rumble मैच में वापसी के उम्मीद लगाई थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हाल ही में रिपोर्ट आई कि बैकी की वापसी प्लान की जा रही है।

2- WWE सुपरस्टार द मिज़ की पत्नी मरीस को रिंग में देखना चाहते हैं

Ad

मरीस ने 2006 से लेकर 2011 तक WWE में काम किया और वो बेहद सफल रहीं। उन्होंने डीवाज़ चैंपियनशिप पर भी कब्जा किया। मरीस ने द मिज़ को डेट करना शुरू किया और दोनों ने 2014 में शादी कर ली। इसके बाद से कई मौकों पर मरीस, द मिज़ के साथ काम करते हुए नज़र आ चुकी हैं। मरीस ने पार्ट टाइमर के तौर पर मिक्स्ड टैग टीम मैचों में हिस्सा लिया है।

पूर्व डीवाज़ चैंपियन का आखिरी मुकाबला Royal Rumble 2022 इवेंट में आया था। यहां उन्होंने मिज़ के साथ टीम बनाकर बेथ फीनिक्स और ऐज का सामना किया था। इस मुकाबले में उन्हें हार मिली थी। इसके बाद से मरीस एक्शन से दूर हैं और फैंस उन्हें जल्द से जल्द रिंग में वापसी करते हुए देखना चाहते हैं। विमेंस रंबल मुकाबले के दौरान उन्होंने वापसी के संकेत दिए थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ था लेकिन आगे उनके रिंग में नज़र आने के चांस जरूर रहेंगे।

1- WWE दिग्गज सीएम पंक की पत्नी एजे ली रेसलिंग से दूर हैं

Ad

एजे ली और सीएम पंक की जोड़ी के बारे में फैंस को पता होगा। एजे एक समय पर WWE की सबसे बड़ी विमेंस स्टार थीं और उन्होंने डीवाज़ टाइटल पर भी कब्जा किया था। एजे और पंक ने 2014 में शादी की। पंक ने 2014 में WWE को छोड़ा और 2015 में एजे ली ने भी कंपनी से जाने का फैसला किया। इसके बाद से एजे ली ने इन रिंग एक्शन से दूरी बना रखी है। दूसरी ओर उनके पति सीएम पंक WWE में इस समय बवाल मचा रहे हैं।

सीएम पंक की Survivor Series 2023 में वापसी के बाद से ही फैंस एजे ली को भी रिंग में देखना चाहते हैं। हाल ही में बैकी लिंच ने एजे ली को सीएम पंक द्वारा कट किए गए प्रोमो के चलते कॉलआउट किया था। इसने एजे के दोबारा रिंग में आने के चांस बढ़ा दिए हैं। पंक ने खुद बताया है कि रेसलिंग में वापसी करने का फैसला एजे ली के ऊपर है। ऐसे में अगर WWE उन्हें बढ़िया ऑफर देता है, तो फैंस की ली को दोबारा एक्शन में देखना की इच्छा पूरी हो जाएगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications