3 सुपरस्टार्स जिनका करियर WWE से AEW में जाने के बाद पूरी तरह से बर्बाद हो गया

WWE के साथ काम करने के बाद AEW ज्वॉइन करके इन रेसलर्स ने करियर बरबाद कर लिया (Photos: WWE.com)
AEW ज्वॉइन करके इन पूर्व WWE रेसलर्स ने करियर खराब कर लिया (Photos: WWE.com)

WWE Superstars Who Degraded Career with Joining AEW: WWE से कई रेसलर्स पिछले पांच सालों में AEW का हिस्सा बने हैं। इन सभी में से कुछ को अगर छोड़ दिया जाए तो बाकी सबके लिए यह फैसला खराब ही साबित हुआ है। उन्हें ना तो WWE जैसा फैन बेस मिला और ना ही वैसा पुश जिसकी उम्मीद उन्होंने की थी। ऐसे में उन्होंने इस तरह से कंपनी बदलकर खुद को परेशानी में ही डाला है। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनका करियर WWE से AEW में जाने के बाद पूरी तरह से बर्बाद हो गया।

#3 पूर्व WWE सुपरस्टार रूसेव के लिए AEW में जाना घाटे का सौदा रहा

रूसेव WWE फैंस के पसंदीदा रेसलर थे। उनके रूसेव डे वाले गिमिक ने फैंस का काफी मनोरंजन किया था। WWE के साथ काम करते हुए उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती और जॉन सीना तथा रोमन रेंस जैसे रेसलर्स से भी मुकाबला किया था।

WWE के साथ सात साल काम करने के बाद 2020 में उन्हें रिलीज कर दिया गया था। वह कुछ समय बाद AEW का हिस्सा बन गए थे। उन्होंने मीरो के नाम और गेमर वाले किरदार के साथ काम करना शुरू किया था। वह पिछले साल दिसंबर से ही कंधे और कोहनी की चोट के चलते रिंग से दूर हैं। पिछले 4 सालों में उन्होंने कुछ खास हासिल नहीं किया और यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने खुद के करियर को बर्बाद कर लिया है।

#2 जॉनी टीवी ने WWE जैसी सफलता AEW में नहीं पाई है

youtube-cover

जॉन मॉरिसन WWE के लिए बेहद खास थे। यही वजह है कि 2002 से 2011 और फिर 2019 से 2021 तक WWE में काम करते हुए उन्हें तीन बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, चार बार WWE टैग टीम चैंपियन, और एक-एक बार ही वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन तथा WWE SmackDown टैग टीम चैंपियन बनने का मौका मिला।

18 मई 2022 से AEW के साथ काम करते हुए जॉनी टीवी ने कोई उपलब्धि नहीं पाई है। उनके जीत-हार का कुल रिकॉर्ड ऐसा है, जिसमें उन्हें पांच बार जीत और 11 हार मिली है, जिसमें से छह तो इसी साल में हैं। ऐसे में कभी रेसलिंग के सितारे माने जाने वाले जॉनी टीवी ने AEW जाकर अपने करियर को बर्बाद कर लिया है।

#1 WWE में Keith Lee ने सिंगल्स चैंपियनशिप जीती हैं जबकि AEW में उनके हाथ सिंगल्स टाइटल नहीं रहा है

youtube-cover

WWE में 2018 से 2021 तक काम करने वाले कीथ ली ने एक बार NXT चैंपियनशिप तथा एक ही बार नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप जीती है। यह दोनों ही सिंगल्स चैंपियनशिप हैं। कीथ को WWE में रहते ही दिल के इन्फ्लेमेशन से जुड़ी समस्या हुई थी। वह 4 नवंबर 2021 को अपने कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज कर दिए गए थे। उन्होंने इसके बाद लुक में बदलाव किया था

9 फरवरी 2022 को AEW का हिस्सा बनने के डेढ़ साल बाद भी कीथ ली के हाथ कोई सिंगल्स चैंपियनशिप नहीं है। कीथ ने अपने करियर को बर्बाद करते हुए एक जॉबर वाला काम करना शुरू कर दिया है। अगर स्वर्व स्ट्रिकलैंड के साथ उनके AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप रन को हटा दें तो उन्होंने अपने लिए एक रेसलर के रूप में कुछ भी नहीं किया है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now