Former WWE World Champion Not Won Top AEW Prize: WWE और AEW दोनों दुनिया के सबसे बड़े रेसलिंग प्रमोशन हैं। WWE में कुछ ऐसे स्टार्स हैं, जो AEW छोड़कर आए हैं। दूसरी ओर WWE का हिस्सा रहे कुछ रेसलर्स भी अभी AEW में शामिल हैं। इसमें से कुछ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन भी शामिल हैं। WWE में भले ही वो वर्ल्ड चैंपियन रहे लेकिन AEW में उन्हें अब तक मौका नहीं मिल पाया। इस आर्टिकल में हम WWE में वर्ल्ड चैंपियन रह चुके 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो AEW में अब तक टॉप चैंपियनशिप नहीं जीत पाए हैं।3- पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन क्रिश्चियन केज काफी समय से AEW का हिस्सा हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE में क्रिश्चियन काफी सफल रहे और वो पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं। क्रिश्चियन सालों तक चोट के कारण एक्शन से पूरी तरह दूर रहे और उन्होंने रिंग में वापसी करने के बाद WWE को अपनाने के बजाय AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। लगा था कि केज वहां जाकर सीधा टॉप स्टार बन जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। क्रिश्चियन केज का हील किरदार जबरदस्त है और उन्हें रेसलिंग जगत के सबसे बड़े हील में गिना जाता है। AEW ने इन सभी चीजों के बावजूद अब तक क्रिश्चियन को टॉप चैंपियनशिप जीतने का मौका नहीं दिया है। यह सही मायने में काफी निराशाजनक चीज है। बता दें कि उनके पास अभी कॉन्ट्रैक्ट मौजूद है, जिसे कैश-इन करके वो AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए कभी भी मैच पा सकते हैं। हालांकि, अभी तक उनका इस ब्रीफकेस को कैश-इन करके वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना भी पूरा नहीं हो पाया है।2- WWE से जाने के बाद बॉबी लैश्ले AEW में टैग टीम डिवीजन का हिस्सा हैं View this post on Instagram Instagram Postबॉबी लैश्ले WWE में अपनी बुकिंग से परेशान थे और इसी वजह से उन्हें पिछले साल WWE के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को आगे नहीं बढ़ाया। वो AEW में आए और हर्ट बिजनेस का रीयूनियन देखने को मिला। इस ग्रुप को अब ऑल एलीट रेसलिंग में हर्ट सिंडिकेट के नाम से जाना जाता है। लगा था कि पूर्व WWE चैंपियन अब AEW में सिंगल्स स्टार के रूप में तबाही मचाएंगे और सीधा टॉप पर चले जाएंगे। इन सभी चीजों के बावजूद उनकी AEW में बुकिंग भी उतनी कुछ खास नहीं रही है। टोनी खान ने उनका सिंगल्स स्टार के रूप में फायदा उठाने के बजाय उन्हें टैग टीम डिवीजन में डाल दिया। बॉबी भले ही अभी शेल्टन बैंजामिन के साथ मिलकर AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन बने हुए हैं लेकिन वो इससे बेहतर कर सकते हैं। वो आसानी से AEW के सबसे डॉमिनेंट मॉन्स्टर बन सकते हैं। AEW को उन्हें सिंगल्स स्टार के रूप में आगे बढ़ाना चाहिए था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसी कारण लैश्ले अब तक टॉप टाइटल से दूर हैं। 1- WWE दिग्गज ऐज को अब तक मौका नहीं मिला है View this post on Instagram Instagram Postऐज मौजूदा समय में AEW में कोप नाम से काम कर रहे हैं और इसके पहले उन्हें एडम कोपलैंड के नाम से जाना जाता था। ऐज ने WWE में बड़ा नाम बनाया और वो वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने में भी सफल रहे। ऐज ने WWE में 11 बार वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा किया और AEW में आए उन्हें एक साल से काफी ज्यादा हो गया है। इन सभी चीजों के बावजूद अब तक वो वहां वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाए हैं। यह WWE दिग्गज के फैंस के लिए निराशाजनक चीज है। बता दें कि ऐज ने AEW में TNT टाइटल जीता है लेकिन यह मिड कार्ड बेल्ट है। फैंस उन्हें टॉप चैंपियनशिप पर कब्जा करते हुए देखना चाहते हैं। भले ही ऐज अब तक सफल नहीं हुए हैं लेकिन वो मौजूदा AEW वर्ल्ड चैंपियन जॉन मोक्सली के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा बने हुए हैं। इसी वजह से वो आने वाले समय में टॉप टाइटल पर कब्जा करते हुए फैंस को खुश कर सकते हैं।