Things The Rock Can Do WrestleMania 41: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) ने एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स से उनकी आत्मा मांगी थी। उसको देने से रोड्स ने इंकार कर दिया था। इसके चलते दिग्गज के इशारे पर जॉन सीना ने हील टर्न लेते हुए कोडी पर हमला कर दिया था। WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट WrestleMania 41 है और उसमें द रॉक नजर आ सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं वह तीन धमाकेदार चीजें जो WrestleMania 41 में WWE दिग्गज द रॉक करके धमाल मचा सकते हैं।
#3 द रॉक WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना को 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल जीतने में मदद कर सकते हैं
Elimination Chamber मैच जीतकर जॉन सीना ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को उनकी चैंपियनशिप के लिए WrestleMania 41 में चैलेंज करने का मौका प्राप्त कर लिया है। अब चूंकि जॉन ने द रॉक के इशारे पर रोड्स के ऊपर Elimination Chamber मैच के बाद हमला किया था, तो ऐसे में यह संभव है कि TKO बोर्ड मेंबर भी सीना की मदद करें। वह जॉन और कोडी के मुकाबले के दौरान चैंपियन का ध्यान भटका सकते हैं। इसकी वजह से सीना अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत सकते हैं।
#2 WWE WrestleMania 41 में द रॉक एक टैग टीम मैच का हिस्सा हो सकते हैं
द रॉक ने WrestleMania XL की नाईट 1 के मेन इवेंट में रोमन रेंस के साथ मिलकर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के ऊपर जीत हासिल की थी। अब वह ऐसा ही मैच इस साल भी कर सकते हैं। बस इस दौरान फर्क यह होगा कि रोमन की जगह जॉन सीना हो सकते हैं। वहीं रोड्स के साथ कौन होगा, इसको अभी क्लियर नहीं कहा जा सकता है। हालिया Raw एपिसोड में जिस तरह से सीएम पंक की नाराजगी द रॉक और जॉन सीना के खिलाफ नजर आई है और उन्होंने दोनों को फ्रॉड कहा है, यह देखते हुए वह ही इस मैच में कोडी के साथ नजर आ सकते हैं।
#1 द रॉक WrestleMania 41 में WWE का कंट्रोल ट्रिपल एच से अपने पास ले सकते हैं
द रॉक ने WrestleMania XL किकऑफ प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद वापस जाते समय ट्रिपल एच को खरी खोटी सुनाई थी। अब इस साल अगर ध्यान दें तो उनका किरदार कंट्रोल की बातें करता है। ऐसे में वह अपनी ताकत को बढ़ाने के लिए, और सारी चीजों को अपने मुताबिक चलाने के लिए ट्रिपल एच को भी अपने साथ जुड़ने के लिए कह सकते हैं। जब द गेम इससे इंकार कर देते हैं, तो द रॉक सारा कंट्रोल अपने पास करने का प्रयास कर सकते हैं। वह WrestleMania 41 में ऐसा करके सबको चौंका सकते हैं। वैसे इस प्रयास के चलते ट्रिपल एच को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है, लेकिन उससे स्टोरी शानदार बन जाएगी।