3 दिग्गज जो WWE Raw के Netflix पर डेब्यू एपिसोड में आकर फैंस को चौंका सकते हैं

WWE Raw के नेटफ्लिक्स डेब्यू पर नजर आ सकते हैं दिग्गज (Photos: WWE.com)
WWE Raw के नेटफ्लिक्स डेब्यू पर नजर आ सकते हैं दिग्गज (Photos: WWE.com)

Legends Can Appear WWE Raw Netflix Debut: WWE रॉ (Raw) अगले साल से नेटफ्लिक्स (Netflix) का हिस्सा बन जाएगा। 10 सालों की इस डील की शुरूआत अगले वर्ष जनवरी के पहले Raw एपिसोड (जिसका आयोजन 6 जनवरी, भारत में प्रसारण 7 जनवरी) से हो जाएगी। हाल में कंपनी का इसको लेकर जो संभावित प्लान है, उससे जुड़ी हुई जानकारी सामने आई थी। अब इतने बड़े एपिसोड में कंपनी के दिग्गजों का आना तो बेहद आम बात है। ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल में वह तीन दिग्गज बताने वाले हैं जो WWE Raw के Netflix पर डेब्यू एपिसोड में जरूर दिखाई दे सकते हैं।

#3 WWE दिग्गज John Cena इस स्पेशल शो का हिस्सा होंगे?

जॉन सीना ने पहले ही स्पष्ट कर रखा है कि वह Raw के Netflix पर डेब्यू एपिसोड में जरूर दिखाई दे सकते हैं। 2025 साल वैसे भी सीना के फैंस के लिए बेहद खास है क्योंकि Money in the Bank 2024 के दौरान नजर आकर जॉन ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। वह अगले साल रिटायरमेंट टूर का हिस्सा होंगे और इस दौरान यह उनका पहला शो हो सकता है। यह बेहद खास होगा क्योंकि जॉन के नजर आने की खबर भर से ही इस शो को ज्यादा लोग देखेंगे जो कि एक बेहद अच्छी बात है। जॉन का हमेशा ही बिजनेस को बेहतर करने का प्रयास होता है और वह ऐसा यहां पर नजर आकर कर सकते हैं।

#2 ट्रिपल एच WWE Raw के इस ऐतिहासिक शो का हिस्सा बनेंगे?

ट्रिपल एच को पहले भी फैंस ने किसी भी बड़े पल से पहले टीवी पर आते हुए देखा है। जब SmackDown का USA नेटवर्क पर सीजन प्रीमियर एपिसोड हुआ था, तो उस समय भी ट्रिपल एच नजर आए थे। उन्होंने फैंस से बात की थी। वह ऐसा उससे पहले बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट जैसे WrestleMania XL के दौरान भी कर चुके हैं। कंपनी इसी प्रक्रिया को चलाते हुए इस WWE Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड के दौरान द गेम को शो की शुरूआत करने का मौका दे सकती है। वह टीवी पर नजर आकर एरीना में मौजूद ऑडियंस और लाइव देख रहे लोगों का स्वागत कर सकते हैं।

#1 WWE Raw के Netflix डेब्यू को द रॉक शानदार बन सकते हैं

द रॉक को WWE टीवी पर आखिरी बार 8 अप्रैल 2024 को हुए Raw एपिसोड में देखा गया था। यहां उनके और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के बीच में एक मोमेंट और सैगमेंट हुआ था। इस समय ऐसे कयास हैं कि रोड्स और रॉक के बीच में एक मैच WrestleMania 41 में हो सकता है। अगर WWE चाहे तो इस एपिसोड में रोड्स को शामिल करके तथा रॉक को शो का हिस्सा बनाकर फैंस को एक यादगार पल दे सकती है। TKO बोर्ड मेंबर के पास रिंग और कंपनी के बाहर भी हॉलीवुड में काम है लेकिन वह जानते हैं कि फैंस के लिए यह पल कितना इलेक्ट्रिफाइंग होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now