3 दिग्गज जो WWE Survivor Series WarGames 2024 का हिस्सा बनकर फैंस को हैरान कर सकते हैं

WWE Survivor Series WarGames 2024 में कुछ वापसी हैरान कर सकती हैं (Photos: WWE.com)
WWE Survivor Series WarGames 2024 में कुछ वापसी हैरान कर सकती हैं (Photos: WWE.com)

Legends possibly return WWE Survivor Series WarGames 2024: WWE अक्सर ही बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में कुछ सरप्राइज पल लेकर आती है। इसमें सबसे खास वह होते हैं जब कोई दिग्गज काफी समय के बाद वापसी करता है। जॉन सीना (John Cena) ने मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2024) में चौंकाने वाली वापसी करके अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। ऐसे ही पल उसके बाद भी देखने को मिले हैं। अब चूंकि कंपनी अपने अगले प्रीमियम लाइव इवेंट को खास बनाना चाहती है, तो आइए जानते हैं कि कौन हैं वह तीन दिग्गज जो WWE Survivor Series WarGames 2024 का हिस्सा बनकर फैंस को हैरान कर सकते हैं।

Ad

#3 द रॉक WWE में जब भी वापसी करते हैं तो वह पल इलेक्ट्रिफाइंग हो जाता है

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज द रॉक ने Bad Blood 2024 के अंतिम पलों में वापसी करके सबको चौंका दिया था। उन्होंने उस समय रिंग में मौजूद रोमन रेंस, कोडी रोड्स और जिमी उसो को देखकर तीन काउंट किया था और फिर वह वहां से चले गए थे। हाल में यह जानकारी सामने आई थी कि वह अपनी फिल्म Moana से जुड़ी शूटिंग के चक्कर में व्यस्त हैं। ऐसे में फैंस यह उम्मीद ही नहीं कर रहे होंगे कि वह Survivor Series WarGames 2024 में नजर आएंगे। अगर सबको चौंकाते हुए द फाइनल बॉस नजर आ जाएं तो फैंस को मजा आ जाएगा।

#2 ट्रिश स्ट्रैटस WWE Survivor Series में आकर फैंस को चौंका सकती हैं

Ad

ट्रिश स्ट्रैटस को आखिरी बार Payback 2023 में अब पूर्व सुपरस्टार बैकी लिंच से एक स्टील केज मैच लड़ते हुए देखा गया था। उन्हें आखिरी बार Money in the Bank 2024 में WWE टीवी पर देखा गया था। यहां उन्होंने टिफनी स्ट्रैटन के साथ एक मोमेंट बिताया था। अब Survivor Series WarGames 2024 कनाडा में हो रहा है जो कि ट्रिश की होमकंट्री है। वह यहां पर नजर आकर ही फैंस को खुशी देते हुए चौंका सकती हैं। यह जरूरी नहीं है कि वह कोई मुकाबला लड़ें क्योंकि उनका आना ही खास होगा।

#1 WWE Survivor Series WarGames 2024 में रिकिशी नजर हैरान कर सकते हैं

WWE Survivor Series 2024 में रोमन रेंस और उनकी ब्लडलाइन का सामना सोलो सिकोआ और उनकी ब्लडलाइन से WarGames मैच में होगा। यह पल खास है क्योंकि दोनों ही तरफ जो लोग हैं उनमें से ज्यादातर एक ही परिवार और खानदान के हैं। रिकिशी इसमें से जिमी उसो, जे उसो और सोलो सिकोआ के रियल लाइफ पिता हैं। वह मैच के दौरान या बाद में नजर आकर दोनों पक्षों के बीच में शांति बनाने का प्रयास करते हुए स्टोरी का हिस्सा बन सकते हैं। रोमन रेंस के वाइजमैन पॉल हेमन हाल में हुए SmackDown एपिसोड में वापस आए थे और रिकिशी कई बार इस रोल के लिए उम्मीद कर चुके हैं। अगर वह नजर आकर बाद में धोखा देते हुए सोलो सिकोआ के वाइजमैन बन जाते हैं तो मजा आ जाएगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications