Legends CM Punk May Never Face: WWE दिग्गज सीएम पंक (CM Punk) ने पिछले साल वापसी की थी और वो 10 साल बाद टीवी पर लड़ते हुए नज़र आए थे। इसके बाद से पंक ने सिर्फ ड्रू मैकइंटायर से सिंगल्स मैच लड़े हैं। पंक इतने सालों तक गायब रहे और इसी बीच कई स्टार्स आगे आकर नाम बनाने में सफल रहे। पंक का वापसी के बाद अब इनमें से ज्यादातर स्टार्स के साथ मैच संभव लग रहा है। कुछ ऐसे दिग्गज हैं, जिनसे शायद उनकी भिड़ंत नहीं होगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 दिग्गजों के बारे में बात करेंगे, जिनसे सीएम पंक का WWE में मैच होना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लग रहा है।
3- WWE में सीएम पंक और ब्रॉक लैसनर का शायद कभी नहीं होगा मैच
सीएम पंक और ब्रॉक लैसनर दोनों ने ही WWE में रहते हुए अपना बड़ा नाम बनाया है। दोनों पॉल हेमन गाय रहे हैं और उनके बीच एक दशक पहले अच्छी स्टोरीलाइन भी देखने को मिली है। उनका कद समय के साथ काफी बढ़ गया है और अब दोनों के बीच मैच कराने का कोई मतलब नहीं है। सीएम पंक और ब्रॉक लैसनर करियर के इस पड़ाव पर हैं, जहां उन्हें सिर्फ नए स्टार्स के साथ लड़ना चाहिए, या उनसे जिनके खिलाफ उनका कभी मैच देखने को नहीं मिल पाया।
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर विवादों के चलते बाहर हुए थे और उनके भविष्य पर ढेरों सवाल हैं। दूसरी ओर ब्रॉक का लड़ने का तरीका काफी खतरनाक है। सीएम पंक ऐसे रेसलर हैं, जो काफी जल्दी चोटिल हो जाते हैं। इन सभी कारणों से भी ब्रॉक जैसे दिग्गज से अब सीएम पंक का मैच होना मुश्किल ही नहीं, बल्कि नामुमकिन लग रहा है।
2- WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो और सीएम पंक का मैच नामुमकिन सा लग रहा है
रे मिस्टीरियो और सीएम पंक के बीच सालों पहले दुश्मनी देखने को मिली थी। हालांकि, मौजूदा समय में दोनों अच्छे दोस्त हैं। इसके साथ ही सीएम पंक और रे मिस्टीरियो को एक-दूसरे से कोई दिक्कत नहीं है। पंक वापसी के बाद से बेबीफेस के तौर पर काम कर रहे हैं और यह कैरेक्टर उनपर पूरी तरह से सूट कर रहा है। लग रहा है कि वो इसी गिमिक में आगे लंबे समय तक काम करते हुए नज़र आने वाले हैं।
दूसरी ओर रे मिस्टीरियो भी फैंस के पसंदीदा स्टार हैं। दोनों के बीच स्टोरीलाइन का कोई मतलब नहीं बनेगा। इसी वजह से लगता है कि दोनों ही दिग्गज अब शायद ही कभी आमने-सामने आएंगे। इसके साथ ही रे मिस्टीरियो का रेसलिंग करियर अंत पर है और वो कुछ सालों में रिटायर हो जाएंगे। इन सभी कारणों से लगता है कि सीएम पंक का रे मिस्टीरियो से शायद कभी मुकाबला देखने को नहीं मिल पाएगा।
1- सीएम पंक और द रॉक के बीच WWE में शायद कभी नहीं होगा मैच
सीएम पंक और द रॉक दोनों के रिश्ते असल जीवन में अच्छे नहीं हैं। दोनों के बीच पहले मैच हो चुका है और वो बढ़िया रहा था। द रॉक बेहद कम रेसलिंग करते हैं और WWE WrestleMania XL में वो सालों बाद मैच का हिस्सा बनते हुए दिखाई दिए। रॉक हॉलीवुड स्टार होने के कारण काफी ज्यादा व्यस्त रहते हैं। उनके भविष्य के बारे में अभी चीजें क्लियर नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने कोडी रोड्स और रोमन रेंस के खिलाफ लड़ने की नींव रख दी है।
द रॉक के पास शायद अब रेसलिंग करियर में फैंस को देने के लिए ज्यादा मैच नहीं है। इसी वजह से वो सिर्फ उन स्टार्स से लड़ना चाहेंगे, जिनके साथ उन्होंने स्टोरीलाइन की नींव रख दी है। कई फैंस का मानना है कि द रॉक शायद कोडी रोड्स और रोमन रेंस से लड़कर करियर का अंत कर देंगे। इसी वजह से उनका सीएम पंक से भिड़ना मौजूदा समय में बेहद मुश्किल लग रहा है। पंक और रॉक रिंग में शायद कभी आमने-सामने नहीं आते हैं, तो फैंस को हैरानी नहीं होनी चाहिए।