Legends Cody Rhodes Needs to Defeat to Become GOAT: अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने वापसी के बाद से काफी ज्यादा प्रभावित किया है। वो मौजूदा समय के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस जैसे दिग्गजों को हराया हुआ है। कोडी को अगर सबसे महान स्टार्स में अपना नाम दर्ज करना है, तो कुछ और दिग्गजों को मात देनी होगी। इस आर्टिकल में हम 3 दिग्गजों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें हराकर कोडी रोड्स इतिहास के सबसे महान स्टार्स में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।
3- जॉन सीना को हराने से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स का कद बढ़ेगा
जॉन सीना ने WWE में सालों तक टॉप बेबीफेस के रूप में काम किया और वो बहुत ज्यादा सफल भी रहे। जॉन सीना के बाद रोमन रेंस ने बेबीफेस के तौर पर काम करना शुरू किया लेकिन उन्हें फैंस ने स्वीकार नहीं किया। रोमन इसी कारण हील बन गए और यह कैरेक्टर उनके लिए सफल साबित हुआ। कोडी रोड्स ने वापसी के बाद से बेबीफेस के तौर पर तगड़ा काम किया है। उन्होंने जॉन सीना को असल मायने में रिप्लेस किया है।
कोडी रोड्स और जॉन सीना को इसी कारण से फैंस जल्द ही आमने-सामने देखना चाहते हैं। जॉन अगले साल अपने रिटायरमेंट टूर के लिए वापसी करने वाले हैं और ऐसे में कोडी रोड्स को यहां उनसे जरूर लड़ना चाहिए। दोनों के बीच अगर मैच होता है, तो फिर किसी एक स्टार का जीतना मुश्किल है। हालांकि, सीना अपनी लिगेसी को आगे बढ़ाकर कोडी को पूरी जिम्मेदारी थमाना चाहेंगे। कोडी अगर जॉन जैसे दिग्गज को हरा देते हैं, तो वो इतिहास के सबसे बड़े स्टार्स में अपना नाम दर्ज करा पाएंगे। सीना को कोडी अपने पहले रन में सिंगल्स मैच में कभी नहीं हरा पाए लेकिन अब यह कारनामा कर सकते हैं।
2- WWE दिग्गज सीएम पंक को हराना कोडी रोड्स के लिए बड़ी उपलब्धि होगी
कोडी रोड्स ने 2022 में WWE में वापसी की थी और इसके बाद वो बड़ा नाम बनाने में सफल हुए। दूसरी ओर सीएम पंक ने 2023 में 9 साल बाद WWE रिटर्न किया। रोड्स ने अपने रिटर्न के बाद कद काफी बढ़ाया और वो मौजूदा समय में चैंपियन हैं। सीएम पंक वापसी के बाद से ही हाइप में हैं। दोनों के बीच काफी महीनों पहले एक जबरदस्त प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला था।
WWE ने इस सैगमेंट द्वारा उनके बीच भविष्य में मैच की नींव रख दी थी। रोड्स और पंक ने WWE में अपने पहले रन के दौरान कुछ मैच लड़े हैं लेकिन अमेरिकन नाईटमेयर को कभी पंक पर पिनफॉल या सबमिशन से जीत नहीं मिल पाई है। अब समय के साथ पंक दिग्गजों में गिने जाने लगे हैं और कोडी रोड्स उन्हें हरा देते हैं, तो उनका कद बढ़ जाएगा और इतिहास के सबसे बड़े स्टार्स की लिस्ट में शामिल होने के लिए दावेदारी पेश कर पाएंगे।
1- WWE दिग्गज द रॉक को हराने से कोडी रोड्स को होगा फायदा
द रॉक और कोडी रोड्स के बीच मैच की नींव रख दी गई है। रॉक इतिहास के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं और हॉलीवुड का भी बड़ा नाम हैं। इसी वजह से कोडी रोड्स को रॉक के खिलाफ लड़ने से बहुत फायदा मिलेगा। इससे वो खुद की लिगेसी कायम कर पाएंगे। रॉक ने पहले कोडी को पिन किया हुआ है। यह चीज WrestleMania XL में टैग टीम मैच में हुई थी।
द रॉक ने इसके बाद रोड्स के खिलाफ लड़ने की बात कही थी। दोनों के बीच अगर मैच होता है, तो फाइनल बॉस के जीतने के चांस बहुत ज्यादा होंगे। इन सभी चीजों के बावजूद कोडी को जीत दर्ज करने के लिए बुक करना WWE और उसके फ्यूचर के लिए ज्यादा बेहतर फैसला होगा। इससे कोडी का कद बढ़ जाएगा और वो इतिहास के सबसे महान स्टार्स की गिनती में आ जाएंगे।