WWE छोड़ने वाले 3 दिग्गज जो 2025 में AEW वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रच सकते हैं

Ujjaval
कुछ WWE दिग्गज AEW में चैंपियन बन सकते हैं (Photo: Cope & Bobby Lashley Instagram)
कुछ WWE दिग्गज AEW में चैंपियन बन सकते हैं (Photo: Cope & Bobby Lashley Instagram)

WWE Legends Can Win AEW World Title: WWE से कई सारे स्टार्स पिछले 4-5 साल में रिलीज हुए हैं और वो AEW का हिस्सा बने हैं। इसी बीच चुनिंदा ऐसे भी रेसलर्स हैं, जिन्होंने WWE को छोड़ने का फैसला किया और फिर AEW में कदम रखा। कुछ इसी बीच चैंपियनशिप जीतने में भी सफल हुए। 2025 में भी यही चीज देखने को मिल सकती है। कुछ दिग्गज AEW वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं। इस आर्टिकल में हम WWE छोड़ने वाले 3 दिग्गज के बारे में बात करेंगे, जो 2025 में AEW वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रच सकते हैं।

Ad

3- WWE दिग्गज ऐज अगले AEW वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं

Ad

कोप उर्फ ऐज ने 2023 में WWE को अलविदा कहा था और फिर WrestleDream इवेंट द्वारा वो AEW का हिस्सा बने। इसके बाद से वो ऑल एलीट रेसलिंग में काम कर रहे हैं। वो AEW में पूर्व TNT चैंपियन रहे हैं और फैंस को उनका रन अच्छा लगा था। दिग्गज अब AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में शामिल हैं। बता दें AEW Revolution में कोप का सामना जॉन मोक्सली से इस चैंपियनशिप के लिए होगा।

जॉन मोक्सली को चैंपियन बने हुए बहुत समय हो गया है और अब कोप को इतिहास रचने का मौका मिल सकता है। WWE में दिग्गज ने कई बार वर्ल्ड टाइटल जीता था और अब वो AEW में भी कुछ ऐसा ही करते हुए दिखाई दे सकते हैं। रेटेड आर स्टार अब डेथ राइडर्स लीडर की बादशाहत खत्म करके AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कब्जा कर सकते हैं। उनके लिए यह सही मायने में काफी बड़ा मौका होगा।

2- WWE के बजाय AEW को चुनने वाले क्रिश्चियन केज भी वर्ल्ड टाइटल जीत सकते हैं

Ad

क्रिश्चियन केज काफी साल तक चोटिल होने के कारण इन-रिंग एक्शन से दूर रहे। इसी बीच उन्होंने WWE में समय-समय पर अपीयरेंस देकर फैंस का दिल जीता और 2021 के Royal Rumble मैच में चौंकाने वाली वापसी की। इसके द्वारा वो रिंग में वापस आए। फैंस को लगा था कि वो WWE के साथ बने रहेंगे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। वो AEW का हिस्सा बन गए और इस समय कंपनी के टॉप हील स्टार्स में से एक हैं।

क्रिश्चियन केज का अगला वर्ल्ड चैंपियन बनने के चांस काफी ज्यादा हैं। इसका बड़ा कारण यह है कि उनके पास एक कॉन्ट्रैक्ट है, जिसे वो कभी भी कैश-इन करके AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच पा सकते हैं। इसी वजह से 2025 में क्रिश्चियन आखिर सही मौका देखकर अपने कॉन्ट्रैक्ट को दांव पर लगा सकते हैं और AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच सकते हैं। WWE दिग्गज का AEW में भी चैंपियन बनना खास होगा।

1- पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले AEW में वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा कर सकते हैं

Ad

बॉबी लैश्ले ने पिछले साल करियर को लेकर कड़ा फैसला लिया। उन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया और फिर इसके खत्म होने के बाद AEW में कदम रखा। लैश्ले ने इसके बाद से AEW में शानदार काम किया है और वो मौजूदा टैग टीम चैंपियन भी हैं। इन सभी चीजों के बावजूद लैश्ले एक तगड़े सिंगल्स स्टार हैं और उन्होंने अपने करियर में ज्यादातर समय इसी रूप में काम किया है।

ऑल माइटी को फैंस टैग टीम डिवीजन के बजाय मेन इवेंट लेवल की स्टोरी में देखना चाहते हैं। यही कारण है कि लैश्ले आने वाले महीनों अपनी टैग टीम चैंपियनशिप गंवा सकते हैं। इसके बाद वो सिंगल्स स्टार के तौर पर काम करते हुए कद बढ़ा सकते हैं और फिर किसी बड़े शो में AEW वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं। लैश्ले तगड़े स्टार हैं और वो AEW में मौजूद बहुत सारे बड़े रेसलर्स से बेहतर हैं। इसी वजह से लैश्ले वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications