3 दिग्गज जो WWE Royal Rumble 2025 मैच जीतकर फैंस को चौंका सकते हैं

WWE
क्या इन WWE स्टार्स को मिलेगा बड़ा मौका? (Photo: WWE.com)

Legends Who Can Win Royal Rumble 2025 Match: साल 2024 WWE के लिए अभी तक बहुत शानदार रहा है। लगभग सभी प्रीमियम लाइव इवेंट सफल रहे हैं। बिजनेस के लिहाज से भी कंपनी अपने उच्च स्तर पर है। सुपरस्टार्स को भी उनकी क्षमता के अनुसार पुश मिल रहा है। WWE अब यूएस के अलावा अन्य देशों में भी अपने इवेंट कराने को लेकर तत्पर है। अगले साल की शुरूआत में होने वाले मेंस Royal Rumble मैच के भी क्लासिक होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस आर्टिकल में हम उन तीन दिग्गजों की बात करेंगे जो रंबल मैच जीतकर इतिहास कायम कर सकते हैं।

#3 क्या WWE दिग्गज जॉन सीना को मिलेगा बड़ा मौका?

जॉन सीना ने Money in the Bank 2024 में आकर अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि साल 2025 उनका अंतिम होगा। उनके रिटायरमेंट की शुरूआत Royal Rumble से ही होगी। सीना का लक्ष्य 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने का होगा।

सीना मेंस Royal Rumble मैच जीतकर WrestleMania 41 में चैंपियनशिप मैच हासिल कर सकते हैं। कंपनी द्वारा उन्हें ये बड़ा मौका दिया जा सकता है। सीना सभी के फेवरेट भी माने जा रहे हैं। आपको बता दें इससे पहले वो साल 2008 और 2013 में रंबल मैच जीत चुके हैं।

#2 क्या WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन अपना लक्ष्य हासिल कर पाएंगे?

आप यकीन नहीं मानेंगे लेकिन साल 2024 में अभी तक रैंडी ऑर्टन को किसी भी प्रीमियम लाइव इवेंट में जीत नहीं मिली है। हाल ही में उन्हें Bash in Berlin में गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में हार मिली। ऐसा लगता है कि WWE के पास ऑर्टन के लिए आगे बड़े प्लान हो सकते हैं।

ऑर्टन 15वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल करने के लिए काफी उत्साहित हैं। फैंस उनके हील टर्न लेने का इंतजार भी कर रहे हैं। Royal Rumble 2025 ऑर्टन के लिए सफल साबित हो सकता है। वो मेंस रॉयल रंबल मैच जीतकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए कोडी रोड्स के खिलाफ जा सकते हैं। इन दोनों के बीच मुकाबला देखने के लिए भी फैंस लंबे समय से बेताब हैं।

#1 WWE Royal Rumble 2025 में दिख सकता है सीएम पंक का जलवा

youtube-cover

सीएम पंक WrestleMania का मेन इवेंट करने का सपना बहुत लंबे समय से देख रहे हैं। पिछले साल वो इसके करीब पहुंच गए थे लेकिन अंत में नाकामी मिली। रंबल मैच में अंत में उन्हें कोडी रोड्स ने एलिमिनेट किया था। मुकाबले में पंक को इंजरी भी आ गई थी।

पंक अब फिर से पटरी पर आ गए हैं। सीएम मेंस Royal Rumble 2025 जीतकर WrestleMania 41 का मेन इवेंट करने के लिए सभी के पसंदीदा में से एक होंगे। पंक अगर ये मुकाम हासिल करते हैं तो ये उनके करियर के लिए अच्छा रहेगा। बेस्ट इन द वर्ल्ड की पॉपुलैरिटी देखते हुए WWE द्वारा उनके ऊपर भरोसा जताया जा सकता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now