3 बड़े मैच जिनका Bad Blood के लिए WWE Raw में ऐलान हो सकता है

WWE Bad Blood, Raw, CM Punk, Drew Mcintyre, Jey Uso, Rhea Ripley, Liv Morgan, Bron Breakker,
क्या WWE Raw में Bad Blood के लिए सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर मैच का ऐलान होता? (Photo: WWE.com)

Matches Can Be Announced For Bad Blood: WWE 5 अक्टूबर को बैड ब्लड (Bad Blood) प्रीमियम लाइव का आयोजन करने वाली है। अभी तक इस इवेंट के लिए एक भी मुकाबले का खुलासा नहीं किया गया है। जल्द ही, Bad Blood में होने वाले मैचों का ऐलान होना शुरू हो सकता है और इस चीज़ की शुरूआत इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड के जरिए की जा सकती है।

देखा जाए तो रेड ब्रांड में मौजूदा समय में कई बड़े फिउड्स जारी हैं। इस वजह से अगले प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए Raw की तरफ से कुछ धमाकेदार मैच बुक किए जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 मैचों का जिक्र करने वाले हैं Bad Blood के लिए इस हफ्ते WWE Raw में ऐलान हो सकता है।

3- WWE Raw में Bad Blood के लिए आईसी चैंपियनशिप मैच का ऐलान हो सकता है

Raw में मौजूदा समय में आईसी चैंपियनशिप के अगले चैलेंजर के लिए टूर्नामेंट जारी है। जे उसो, ब्रॉन स्ट्रोमैन, पीट डन और इल्या ड्रैगूनोव अपने-अपने क्वालीफाइंग मैच जीतकर कंटेंडर मैच में जगह बना चुके हैं। अब इन चारों सुपरस्टार्स का इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में फैटल 4 वे मैच में आमना-सामना होने वाला है।

इस मुकाबले का विजेता ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में जगह बना लेगा। संभव है कि WWE इस हफ्ते Raw में ब्रॉन के आईसी चैंपियनशिप मैच को Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट में बुक करने का फैसला कर सकती है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि जे उसो फैटल 4 वे मैच जीतकर ब्रेकर को आईसी चैंपियनशिप मुकाबले में चुनौती देने वाले हैं।

2- WWE Bad Blood के लिए रिया रिप्ली vs लिव मॉर्गन के विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का ऐलान हो सकता है

रिया रिप्ली ने पिछले हफ्ते लिव मॉर्गन के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच मांगा था। हालांकि, डॉमिनिक मिस्टीरियो ने आकर कहा था कि लिव चोटिल हैं लेकिन वो रिप्ली के खिलाफ जरूर टाइटल डिफेंड करेंगी। मिस्टीरियो ने झूठ कहा था। इसके बाद मॉर्गन ने आकर मामी पर जबरदस्त हमला कर दिया था।

रिया रिप्ली ने इसी शो के मेन इवेंट में लिव मॉर्गन पर हमला करके अपना बदला लिया था। देखा जाए तो रिया ने लिव के खिलाफ टाइटल मैच की मांग कर दी है और इस हफ्ते रेड ब्रांड में इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी हिंसक तरीके से आगे बढ़ना जारी रह सकती है। यही कारण है कि WWE इस हफ्ते Raw में Bad Blood के लिए रिप्ली vs मॉर्गन के विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर सकती है।

1- WWE Raw में Bad Blood के लिए सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर के तीसरे मैच का ऐलान हो सकता है

सीएम पंक पिछले हफ्ते Raw में ड्रू मैकइंटायर के फिउड से आगे बढ़कर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा बनना चाहते थे। हालांकि, मैकइंटायर ने पंक पर खतरनाक हमला करते हुए उन्हें लहूलुहान कर दिया था। ड्रू ने यह भी साफ कर दिया है कि जब वो चाहेंगे तभी सीएम के खिलाफ उनके फिउड का अंत होने वाला है।

बेस्ट इन द वर्ल्ड पर हुए हमले के बाद यह कहना मुश्किल है कि वो इस हफ्ते रेड ब्रांड में नज़र आएंगे या नहीं। हालांकि, ड्रू मैकइंटायर जरूर इस हफ्ते Raw में उनका सीएम पंक के खिलाफ मैच बुक कराने की मांग कर सकते हैं। संभव है कि इसके बाद कंपनी Bad Blood के लिए मैकइंटायर vs पंक मैच का ऐलान कर सकती है। रिपोर्ट्स की माने तो यह मुकाबला Hell in A Cell मैच होने वाला है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now