Matches Deserved WrestleMania Main Event: WWE WrestleMania के अस्तित्व में आने के बाद से ही कई जबरदस्त मेन इवेंट मैच देखने को मिल चुके हैं। पिछले साल WrestleMania के मेन इवेंट में हुआ रोमन रेंस (Roman Reigns) vs कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच भी धमाकेदार था। इस मुकाबले में कोडी ने रोमन की बादशाहत का अंत किया था। हालांकि, WrestleMania के इतिहास में ऐसे भी मुकाबले हो चुके हैं जिन्हें कि मेन इवेंट में नहीं कराना चाहिए था। इस आर्टिकल में हम WWE WrestleMania में पिछले एक दशक में हुए 3 ऐसे बड़े मुकाबलों का जिक्र करने वाले हैं जो कि मेन इवेंट में होना डिजर्व करते थे।
3- WWE WrestleMania 39 में रिया रिप्ली vs शार्लेट फ्लेयर मैच धमाकेदार रहा था
शार्लेट फ्लेयर ने WrestleMania 39 में रिया रिप्ली के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड की थी। यह मुकाबला किसी वॉर से कम नहीं था और मैच में शार्लेट-रिया से खतरनाक एक्शन देखने को मिला था। मुकाबले में दर्शकों का रिएक्शन भी देखने लायक था और रिया-शार्लेट के हार नहीं मानने के एटीट्यूड ने इसे काफी रोमांचक बना दिया था। अंत में रिप्ली ने फ्लेयर को रिप्टाइड देकर उनकी बादशाहत का अंत कर दिया था। देखा जाए तो यह मुकाबला मेन इवेंट में होना डिजर्व करता था लेकिन WWE ने द उसोज़ vs केविन ओवेंस-सैमी ज़ेन मैच के जरिए नाईट 1 का अंत कराने का फैसला किया था।
2- WWE WrestleMania 36 में रैंडी ऑर्टन और ऐज के बीच हुआ था लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच
रैंडी ऑर्टन और ऐज के बीच WrestleMania 36 में लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले में कमाल की स्टोरीटेलिंग देखने को मिली थी और ऐज-रैंडी की राइवलरी को काफी अच्छे से पेश किया गया था। यही नहीं, यह काफी खतरनाक मुकाबला था और ऐज-रैंडी ने खुद की परवाह किए बगैर मुकाबले में अपना सबकुछ झोंक दिया था। इस वजह से यह यादगार मैच साबित हुआ था और ऐज जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि WWE ने इस मुकाबले को मेन इवेंट में नहीं कराया था।
1- WWE WrestleMania 32 में द अंडरटेकर और शेन मैकमैहन की हैल इन ए सैल मैच में भिड़ंत हुई थी
द अंडरटेकर का WrestleMania 32 में हैल इन ए सैल मैच में शेन मैकमैहन से सामना हुआ था। अगर शेन यह मुकाबला जीत जाते तो उन्हें Raw का कंट्रोल मिल जाता जबकि अंडरटेकर को WrestleMania में मैच लड़ने से बैन कर दिया जाता। इस वजह से दोनों दिग्गज किसी भी हाल में मैच जीतना चाहते थे। अंडरटेकर-मैकमैहन ने इस मैच में हथियारों का जमकर इस्तेमाल करते हुए इसे ब्रूटल बना दिया था। यही नहीं, इन दोनों दिग्गजों के बीच खतरनाक एक्शन ने एटीट्यूड एरा की याद दिला दी थी। अंत में, फिनॉम ने शेन मैकमैहन को फिनिशर देकर पिनफॉल के जरिए जीत हासिल की थी। यह मुकाबला मेन इवेंट में हुए रोमन रेंस vs ट्रिपल एच के WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच से काफी बेहतर था।