Absent WWE Superstars: WWE में मौजूदा समय में रोड टू WrestleMania के बिल्ड-अप की शुरूआत हो चुकी है। रोमन रेंस (Roman Reigns) उनपर हुए खतरनाक हमले की वजह से इस महत्वपूर्ण समय में अनिश्चितकाल के लिए टीवी से दूर जा चुके हैं। उनके अलावा भी कई बड़े सुपरस्टार्स मौजूदा समय में टीवी से दूर हैं। इनमें से कुछ रेसलर्स के रिटर्न के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है। इस आर्टिकल में हम WWE से गायब 3 बड़े सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी वापसी के बारे में कोई अता-पता नहीं है।
3- WWE सुपरस्टार अंकल हाउडी लंबे समय से टीवी से गायब हैं
अंकल हाउडी एक सुपरनैचुरल कैरेक्टर हैं और वो Wyatt Sick6 नाम के खतरनाक ग्रुप को लीड कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि मौजूदा समय में कंपनी के पास हाउडी के लिए कोई प्लान नहीं है और उन्हें काफी लंबे समय से टीवी पर देखा नहीं गया है। बता दें, Wyatt Sick6 फैक्शन को SmackDown का हिस्सा बना दिया गया है।
हालांकि, इस फैक्शन के किसी भी मेंबर ने अभी तक ब्लू ब्रांड में दस्तक नहीं दी है। खासकर अंकल हाउडी की गैरमौजूदगी ने उन्हें लेकर सस्पेंस खड़ा कर दिया है। फिलहाल हाउडी की वापसी के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है और संभव है कि उन्हें आने वाले लंबे समय तक भी टीवी से दूर रखा जा सकता है।
2- सोलो सिकोआ WWE में उला फाला गंवाने के बाद निराश नज़र आए थे
सोलो सिकोआ ने ट्राइबल चीफ के रूप में WWE में अपना दबदबा बना लिया था। हालांकि, सोलो ने Raw के Netflix प्रीमियर पर रोमन रेंस से हारने की वजह से उला फाला और ट्राइबल चीफ पद दोनों गंवा दिया है। इसके बाद सिकोआ केवल SmackDown के एक एपिसोड में नज़र आए जहां उन्होंने चुप्पी साध रखी थी।
उम्मीद थी कि सोलो सिकोआ Royal Rumble मैच के जरिए WWE में वापसी कर लेंगे लेकिन सोलो ने इस मुकाबले से दूरी बनाए रखी। सिकोआ की अनुपस्थिति में उनके साथियों जेकब फाटू और टामा टोंगा ने बवाल मचाना जारी रखा है। हालांकि, सोलो सिकोआ की गैरमौजूदगी ने जरूर उन्हें लेकर चिंता बढ़ा दी है और सवाल खड़ा होता है कि क्या सिकोआ Royal Rumble के बाद Elimination Chamber और WrestleMania को भी मिस करेंगे।
1- रैंडी ऑर्टन को अब WWE फैंस मिस करने लगे हैं
केविन ओवेंस ने 8 नवंबर 2024 को SmackDown में रैंडी ऑर्टन पर पैकेज पाइलड्राइवर हिट करके उन्हें ब्रेक पर भेज दिया था। देखा जाए तो रैंडी को एक्शन से दूर हुए महीनों बीत चुके हैं और उनकी Royal Rumble के जरिए भी वापसी नहीं कराई गई। यही नहीं, ऑर्टन के दुश्मन केविन ने मौजूदा समय में अपने दोस्त सैमी ज़ेन पर अटैक करके उनके साथ दुश्मनी की शुरूआत कर ली है।
यह चीज इस बात का संकेत हो सकती है कि WWE का फिलहाल रैंडी ऑर्टन की वापसी कराने का कोई प्लान नहीं है। हालांकि, रैंडी को रोड टू WrestleMania के इस महत्वपूर्ण समय में टीवी से दूर रखना बिल्कुल भी सही नहीं रहेगा। फैंस भी सोशल मीडिया के जरिए ऑर्टन की वापसी कराने की मांग करने लगे हैं।