3 बहुत बड़ी गलतियां जो WWE ने Crown Jewel 2024 की बुकिंग को लेकर की हैं

कई बार स्टोरी के प्रयास में WWE गलतियां भरपूर कर देती है (Photos: WWE.com)
Crown Jewel को लेकर कौनसी गलतियां हुईं?(Photos: WWE.com)

Mistakes Build-up Crown Jewel 2024: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट अब महज कुछ दिन दूर है। इस इवेंट के दौरान अबतक कुल छह मैच बुक किए गए हैं, जिनमें से दो में चैंपियनशिप डिफेंड हो रही है, जबकि बाकी दो में मेंस और विमेंस चैंपियंस खुद ही Crown Jewel चैंपियनशिप जीतने के लिए मैच लड़ेंगे। वहीं दो मैच ऐसे भी हैं जिनमें केवल पुरानी लड़ाई को आगे बढ़ाया जा रहा है। फैंस भले ही अब इस शो को लेकर उत्साहित हैं लेकिन इस प्रीमियम लाइव इवेंट के बिल्डअप में कंपनी ने कुछ गलतियां कर दी हैं। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन गलतियां बताने वाले हैं जो WWE ने Crown Jewel 2024 के बिल्डअप के दौरान कर दी हैं।

Ad

#3 WWE Crown Jewel 2024 में द ब्लडलाइन किसी भी रूप में मौजूद नहीं हैं

Ad

द ब्लडलाइन एक ऐसी स्टोरीलाइन है जिसमें पिछले चार सालों से फैंस को एंटरटेनमेंट मिल रहा है लेकिन इसके बावजूद भी यह ग्रुप और इसकी स्टोरी Crown Jewel 2024 का हिस्सा नहीं है। यह स्थिति इस समय तक तो सच है लेकिन Crown Jewel 2024 में अभी भी एक सप्ताह का समय है और इस दौरान चीजें बदल सकती हैं। सोलो सिकोआ और उनकी ब्लडलाइन हालिया Raw एपिसोड में मौजूद थी और उसकी वजह से जे उसो अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हार गए थे। SmackDown में जे ने पलटवार किया और द ब्लडलाइन अपनी WWE टैग टीम चैंपियनशिप हार गए थे। कंपनी शायद इन्हें Survivor Series WarGames 2024 के लिए बचा रही है इसलिए यह Crown Jewel 2024 का हिस्सा नहीं है, लेकिन यह गलत है।

#2 WWE में टैग टीम चैंपियनशिप का खराब इस्तेमाल अब भी जारी है

Ad

WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच हालिया SmackDown में किया गया था और जिसको अगले सप्ताह करने का प्लान था, उसको कंपनी Crown Jewel 2024 में कर देती तो चैंपियंस को भी फायदा मिलता। इससे पहले वाला प्वाइंट भी सही हो जाता क्योंकि द ब्लडलाइन प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा बन जाती। इससे उलट WWE ने WWE टैग टीम चैंपियनशिप को हालिया SmackDown एपिसोड में कर दिया और WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच को Crown Jewel 2024 का हिस्सा बना दिया। इसमें जो चार टीम हैं उनमें से एक तो NXT से है। ऐसे में कई टैलेंटेड मेन रोस्टर टीम को मौका नहीं मिला, लेकिन एक डेवलपमेंटल ब्रांड की टैग टीम इसका हिस्सा बन गई है, जो सही कदम नहीं है।

#1 WWE Crown Jewel चैंपियनशिप वह है जिसे कभी डिफेंड नहीं किया जाएगा

WWE ने जब King and Queen of the Ring 2024 किया था तो उसमें हुए किंग और क्वीन टूर्नामेंट के फाइनल को जीतने वाला सुपरस्टार SummerSlam 2024 में एक टाइटल मैच प्राप्त करने वाला था। इससे इवेंट को फायदा हुआ और मेंस तथा विमेंस मैच जीतने वाले गुंथर और नाया जैक्स SummerSlam 2024 में चैंपियन बन गए। यह एक सही कदम था लेकिन Crown Jewel 2024 में जो चैंपियनशिप जीती जाएगी वह ना तो कोई चैंपियन कहीं डिफेंड करेगा और कुछ समय बाद सब उसको भूल जाएंगे। ऐसे में इस चैंपियनशिप मैच को करने का कोई फायदा नहीं है और यह बुक करके WWE ने अपने गलत फैसलों में एक और नाम जोड़ लिया है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications