3 बड़ी गलतियां जो WWE को Jimmy Uso की वापसी के बाद नहीं करनी चाहिए

WWE, Jimmy Uso, Jey Uso,
क्या जिमी उसो वापसी के बाद जे उसो के साथ दुश्मनी जारी रखेंगे? (Photo: WWE.com)

Mistakes Shouldn't Happen After Jimmy Uso Return: जिमी उसो (Jimmy Uso) की WWE में वापसी मौजूदा समय में चर्चा का विषय बन चुकी है।WrestleMania XL के बाद हुए SmackDown में नए ब्लडलाइन द्वारा जिमी पर खतरनाक हमला किया गया था। इसके बाद से ही वो टीवी पर दिखाई नहीं दे रहे हैं और उनके रिटर्न को लेकर समय-समय पर अफवाहें सामने आती रहती हैं।

Ad

देखा जाए तो जिमी उसो की वापसी ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में महत्वपूर्ण पड़ाव होगा। यही कारण है कि उन्हें लेकर किसी तरह का गलत फैसला नहीं लेना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE को जिमी उसो की वापसी के बाद नहीं करनी चाहिए।

3- जिमी उसो का WWE में वापसी के बाद ब्लडलाइन के हाथों बुरा हाल होना

youtube-cover
Ad

यह बात तो पक्की है कि जिमी उसो का वापसी के बाद नए ब्लडलाइन से जरूर आमना-सामना होगा। संभव है कि हील फैक्शन एक बार फिर उनपर हमला करते हुए उन्हें ब्रेक पर भेजने का फैसला कर सकती है। हालांकि, वापसी के तुरंत बाद जिमी को ब्लडलाइन के खिलाफ कमजोर दिखाए जाने से उनका रिटर्न फीका पड़ जाएगा।

इसके बजाए अगर जिमी उसो वापसी के बाद चतुराई का इस्तेमाल करके हील फैक्शन पर भारी पड़ते हैं तो इससे ब्लडलाइन की स्टोरी काफी रोचक हो जाएगी। इसके बाद यह देखना रोचक होगा कि सोलो सिकोआ और उनके साथी SmackDown में जिमी से निपटने के लिए क्या करते हैं।

2- जिमी उसो का WWE में वापसी के बाद जे उसो के साथ मनमुटाव दूर नहीं करना

Ad

रोमन रेंस की वापसी के बाद ऐसा लगा था कि वो जे उसो और सैमी ज़ेन को साथ लाकर ब्लडलाइन का रीयूनियन कराएंगे। हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। जिमी उसो को रिटर्न के बाद यह गलती नहीं करनी चाहिए और उन्हें अपने भाई जे के साथ मनमुटाव दूर करने की कोशिश करनी चाहिए।

जिमी उसो ही SummerSlam 2023 में जे उसो को धोखा देकर उनके अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हारने का कारण बने थे। यही कारण है कि जिमी को वापसी के बाद अपनी गलती मानते हुए जे को अपने साथ लाने की कोशिश करनी चाहिए। इसके बाद अगर मेन इवेंट जे अपने भाई के साथ दुश्मनी भुलाते हुए पुराने ब्लडलाइन में लौटते हैं तो यह काफी यादगार पल होगा।

1- WWE में जिमी उसो को सिंगल्स मैचों में हार के लिए बुक करना जारी रखना

Ad

जे उसो को सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में काफी सफलता मिली है और वो बड़े सुपरस्टार्स को भी हराते हुए दिखाई दे चुके हैं। इसके ठीक विपरीत जिमी उसो को जे से अलग होने के बाद कुछ खास बुकिंग नहीं दी गई है। बता दें, जिमी को ब्रेक पर जाने से पहले अधिकतर सिंगल्स मैचों में हार का सामना करना पड़ रहा था।

वो WrestleMania XL में अपने भाई मेन इवेंट जे के खिलाफ भी हार गए थे। हालांकि, जिमी उसो टैलेंटेड सुपरस्टार हैं और वो सिंगल्स स्टार के रूप में पुश मिलने पर काफी अच्छा कर सकते हैं। यही कारण है कि जिमी की वापसी के बाद WWE को उन्हें खुद को सिंगल्स रेसलर के रूप में साबित करने का मौका देना चाहिए।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications