Mistakes Triple H Must Not Do Elimination Chamber: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) को लेकर फैंस जबरदस्त उत्साह में हैं। 1 मार्च 2025 को होने वाले इस प्रीमियम लाइव इवेंट में मेंस और विमेंस Elimination Chamber मैच होंगे। ट्रिपल एच के पास मौका है कि वह इस शो को यादगार बना दें। वैसे एक गलत फैसला करके वह इसे एकदम खराब भी कर सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं वह तीन गलतियां जो ट्रिपल एच को WWE Elimination Chamber 2025 में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।#3 WWE Elimination Chamber 2025 में मिड कार्ड चैंपियनशिप का मैच नहीं होना View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन ब्रेकर मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं, वहीं शिंस्के नाकामुरा ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को Survivor Series WarGames 2024 में एलए नाइट से जीता था। चेल्सी ग्रीन विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हैं, जबकि लायरा वैल्किरिया के पास विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप है। ब्रॉन ने अपनी चैंपियनशिप को आखिरी बार जनवरी 2025 में हुए Saturday Night's Main Event में डिफेंड की थी। वहीं शिंस्के ने 10 जनवरी 2025 को SmackDown में अपना टाइटल डिफेंड किया था। चेल्सी भले ही अपना टाइटल डिफेंड कर चुकी हैं, लेकिन लायरा ने तो अबतक अपना टाइटल दांव पर नहीं लगाया है। ऐसे में अगर Elimination Chamber 2025 में भी इनमें से किसी चैंपियनशिप के लिए मैच नहीं होता है, तो यह गलती होगी।#2 WWE Elimination Chamber 2025 में अगर कोई सरप्राइज वापसी या एंट्री नहीं हुई तो यह गलती होगी View this post on Instagram Instagram Postट्रिपल एच जरूर देख रहे होंगे कि कैसे NXT में जॉर्डिन ग्रेस, जो हेंड्री, और खुद पूर्व AEW सुपरस्टार रिकी स्टार्क्स भी नजर आ चुके हैं। इनके आने से एक्साइटमेंट बढ़ी है। वहीं अगर बात करें अन्य चौंकाने वाली चीजों की, तो सैंटीनो मारेला Vengeance Day 2025 में दिखाई दिए। एक मिस्ट्री फैक्शन भी अन्य रेसलर्स की हालत खराब करता हुआ दिखाई दिया। अब इसे ध्यान में रखते हुए ट्रिपल एच को रैंडी ऑर्टन, बैकी लिंच, या फिर एलिस्टर ब्लैक को WrestleMania 41 से पहले वापस बुलाना चाहिए। इससे Elimination Chamber खास बनेगा और यह नहीं हुआ, तो बड़ी गलती मणि जाएगी। #1 WWE Elimination Chamber 2025 में गलत विजेता चुनना Elimination Chamber 2025 के मेंस और विमेंस चैंबर मैच में कई जबरदस्त परफॉर्मर हैं। ड्रू मैकइंटायर, लोगन पॉल, जॉन सीना, डेमियन प्रीस्ट और सीएम पंक इस साल अब तक चैंबर मैच का हिस्सा हैं। अब इनमें से ड्रू 2024 में इसको जीत चुके हैं, जबकि 2021 में तो वह बतौर चैंपियन भी इसमें विजयी रहे थे। इसके अलावा अगर बाकी सभी मेंस रेसलर्स की बात करें तो वह इसको जीत सकते हैं, लेकिन जॉन सीना इसके प्रबल दावेदार हैं क्योंकि यह उनका आखिरी Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट है। वहीं विमेंस में भी कोई गलती नहीं होनी चाहिए, क्योंकि इन मैचों से WrestleMania की दिशा तय होगी। इसी कारण विजेता सोच-समझकर चुना जाना चाहिए।