3 गलतियां जो WWE को Crown Jewel 2024 में करने से बचना चाहिए

WWE को Crown Jewel को लेकर कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए (Photo: WWE.com)
WWE को Crown Jewel को लेकर कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए (Photo: WWE.com)

Mistakes to Avoid Crown Jewel 2024: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2024) का आयोजन 2 नवंबर 2024 को करने वाली है। इस इवेंट के लिए अब तक तो मैच घोषित हैं जिनमें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर (Gunther) का सामना अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स से होगा। वहीं विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन का सामना WWE विमेंस चैंपियन नाया जैक्स से होगा।

Ad

यह दोनों ही मैच Bad Blood 2024 में ट्रिपल एच द्वारा की गई घोषणा के चलते हो रहे हैं। कंपनी अपने हर इवेंट को बढ़िया बनाने का प्रयास करती है, लेकिन फिर भी कुछ गलतियां हो जाती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन चीजें बताने वाले हैं जो WWE को Crown Jewel 2024 में करने से बचना चाहिए।

#3 गुंथर और कोडी रोड्स के मैच में WWE को किसी का दखल नहीं होने देना चाहिए

Ad

गुंथर और गोल्डबर्ग के बीच Bad Blood 2024 में एक गहमागहमी वाला पल हो गया था, जब वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने दिग्गज की बेइज्जती की थी। ऐसे में वह ऑस्ट्रियन सुपरस्टार से इसका बदला लेना चाहेंगे। अब इसको करने के दौरान कहीं अगर उन्होंने गुंथर और कोडी रोड्स वाले मैच में दखल दिया, तो मजा किरकिरा हो जाएगा।

कोडी के लिए भी यही बात जायज है, क्योंकि Bad Blood 2024 में द रॉक वापस आ गए थे। उन्होंने 8 अप्रैल 2024 को हुए Raw एपिसोड में रोड्स को एक धमकी दी थी और वापसी के बाद उन्होंने जो इशारा किया था, उससे ऐसे कयास हैं कि वह उसको ही पूरा करने आए हैं। उनके दखल से मैच का मजाक किरकिरा हो सकता है।

#2 रोमन रेंस को WWE Crown Jewel 2024 में किसी मैच का हिस्सा नहीं बनाना

Ad

रोमन रेंस एक ऐसे रेसलर हैं, जिनका थीम सॉन्ग ही फैंस को रोमांचित कर देता है। इसके बावजूद अगर कंपनी उन्हें Crown Jewel 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट में किसी मैच का हिस्सा नहीं बनाती है, तो यह उनके और फैंस के साथ बेइमानी होगी। रोमन की स्टोरी इस समय द ब्लडलाइन से चल रही है।

अगर असली ट्राइबल चीफ की इस लड़ाई को और बेहतर बनाना है, तो उन्हें हर प्रीमियम लाइव इवेंट में एक मैच का हिस्सा होना ही चाहिए। रोमन रेंस के मुरीद दुनिया के हर देश में हैं, तो ऐसे में अगर उन्हें सोलो, जेकब, या फिर किसी और ब्लडलाइन मेंबर से मैच का हिस्सा ना बनाकर आराम देती है, तो यह गलती होगी।

#1 WWE का किसी भी चैंपियनशिप के लिए Crown Jewel 2024 में मैच नहीं बुक करना

Ad

WWE ने जिस तरह से Crown Jewel 2024 को दिखाया है, या वह इसको जिस तरह से पेश करने वाली है, उसमें अब तक कोई भी चैंपियनशिप डिफेंड नहीं हो रही है। गुंथर का मुकाबला कोडी रोड्स से हो रहा है, वहीं लिव मॉर्गन का सामना नाया जैक्स से है, लेकिन दोनों ही मैच में कोई चैंपियनशिप डिफेंड नहीं हो रही है।

यह स्थिति बाद में बदल सकती है लेकिन इस समय तक की स्थिति को देखते हुए यह काफी हैरान करने वाली बात है क्योंकि लगातार दो प्रीमियम लाइव इवेंट में वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड नहीं की जा रही है। यह देखना होगा कि आगे क्या होता है और क्या कोई बदलाव आता है, या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications