Mistakes WWE Should Avoid Raw This Week: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार होने वाला है। शो के लिए पहले से ही कुछ बड़ी घोषणाएं की जा चुकी हैं। यूरोपीय दौरे का ये अंतिम शो कंपनी का होने वाला है। इस लिहाज से देखा जाए तो WWE ने तगड़ी प्लानिंग की होगी। फैंस को बड़े सरप्राइज मिलने की उम्मीद भी है। वैसे भी WrestleMania 41 को लेकर मौजूदा समय में कुछ मजेदार स्टोरीलाइन चल रही हैं। इस बीच ट्रिपल एच (Triple H) और उनकी टीम को ध्यान से कदम आगे बढ़ाना होगा। एक गलती उनके ऊपर भारी पड़ सकती है। इस आर्टिकल में हम उन 3 गलतियों की बात करेंगे जो WWE को Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।
#3 WWE Raw में कोडी रोड्स और जॉन सीना के बीच जुबानी जंग नहीं होनी चाहिए
पिछले दो हफ्ते लगातार कोडी रोड्स और जॉन सीना ने Raw में एंट्री की। दोनों ने अपनी-अपनी बातें रखीं। सीना तो फैंस के ऊपर निशाना साधने में ही रहे। जुबानी जंग से दोनों ने एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश की। अब ये चीज फैंस नहीं देखना चाहते हैं।
कंपनी को Raw में इन दोनों की तगड़ी बुकिंग इस बार करनी चाहिए। कोडी और सीना के बीच तगड़ा ब्रॉल होगा तो मजा आएगा। WWE को ऐसा ना करने की गलती बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए। फैंस इनके बीच चीजें खतरनाक अंदाज में आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं।
#2 WWE Raw में इयो स्काई की हार नहीं होनी चाहिए
इयो स्काई को विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बने हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है। Raw में इस हफ्ते वो अपने टाइटल को रिया रिप्ली के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। बियांका ब्लेयर गेस्ट रेफरी की भूमिका में रहेंगी। ये मुकाबला इतनी आसानी से खत्म होने वाला नहीं है।
कहीं ऐसा ना हो कि WWE द्वारा इयो स्काई को हार दिला दी जाए। इस तरह की गलती कंपनी द्वारा बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए। WrestleMania 41 के लिहाज से ये बहुत ही गलत कदम हो सकता है। फैंस बिल्कुल भी स्काई की हार को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
#1 WWE WrestleMania 41 के लिए किसी मैच का ऐलान ना करना
WrestleMania 41 का आयोजन 19 और 20 अप्रैल को होने वाला है। अब कुछ ही हफ्ते इसके प्रसारण में बचे हैं। दो दिन के इस शो के लिए अभी तक 6 ही मैचों का ऐलान किया गया है। ट्रिपल एच की बुकिंग सवालों के घेरे में चल रही है।
Raw के एपिसोड में WrestleMania 41 के लिए किसी मैच का ऐलान ना करने की गलती WWE द्वारा नहीं की जानी चाहिए। SmackDown के पिछले एपिसोड में भी कोई मुकाबला बुक नहीं किया गया। इस गलती से कंपनी को साफतौर पर अब बचना चाहिए।