3 बड़ी गलतियां जो WWE को इस हफ्ते Raw के एपिसोड में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए

wwe
WWE Raw में इन गलतियों से कंपनी को नुकसान हो सकता है (Photo: WWE.com)

Mistakes Shouldn't Happen On WWE Raw: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते शानदार होगा। कंपनी ने इस शो को हिट बनाने के लिए कुछ ऐलान पहले ही कर दिए हैं। WWE द्वारा कोई बड़ा सरप्राइज भी दिया जा सकता है। Bash in Berlin प्रीमियम लाइव इवेंट के लिहाज से ये इवेंट काफी महत्वपूर्ण होगा।

इस हफ्ते कुछ स्टोरीलाइन खास अंदाज में आगे बढ़ सकती हैं। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे जो WWE को इस हफ्ते Raw के एपिसोड में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।

#3 WWE Raw में कोफी किंग्सटन को ज़ेवियर वुड्स द्वारा धोखा नहीं मिलना चाहिए

WWE पिछले कुछ समय से वुड्स द्वारा किंग्सटन को धोखा दिए जाने के संकेत दे रहा है। वुड्स फाइनल टेस्टामेंट के साथ जा सकते हैं। ओडिसे जॉन्स ने पिछले हफ्ते डेब्यू करते हुए न्यू डे का साथ दिया था। बैकस्टेज इस चीज से कोफी तो खुश थे लेकिन वुड्स नाराज दिखे।

WWE को इतनी जल्दी न्यू डे को अलग नहीं करना चाहिए। ओडिसे जॉन्स के आने से चीजें अभी और भी बेहतर हो सकती हैं। कंपनी ने इस हफ्ते रेड ब्रांड में अगर कोफी और वुड्स को अलग कर दिया तो ये बहुत बड़ी गलती हो सकती है। ये चीज WWE ने बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए।

#2 WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन और गुंथर के बीच प्रोमो सैगमेंट नहीं होना चाहिए

पिछले हफ्ते Raw में अचानक रैंडी ऑर्टन ने एंट्री कर सभी को चौंका दिया था। उन्होंने गुंथर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश की। अब दोनों का मुकाबला WWE Bash in Berlin में देखने को मिलेगा।

इस हफ्ते रैंडी और गुंथर के बीच प्रोमो सैगमेंट नहीं होना चाहिए। अगर दोनों का रिंग में आमना-सामना हो तो फिर ब्रॉल तो बनता है। वैसे भी Bash in Berlin के आयोजन में ज्यादा समय नहीं बचा है। इससे पहले ऑर्टन और गुंथर की राइवलरी को कंपनी ने काफी मजबूती से दिखाना चाहिए।

#1 WWE Raw में नई जजमेंट डे को कमजोर नहीं दिखाना चाहिए

फिन बैलर ने अपनी नई जजमेंट डे बना ली है, जिसमें उनके अलावा डॉमिनिक मिस्टीरियो, कार्लिटो, लिव मॉर्गन और जेडी मैकडॉना शामिल हैं। Raw में पिछले हफ्ते इस ग्रुप को काफी कमजोर दिखाया गया था। नंबर्स गेम्स में आगे होने के बावजूद रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट भारी पड़े।

इस हफ्ते कंपनी को ये गलती नहीं करनी चाहिए। Raw में नई जजमेंट डे को इस बार मजबूत दिखाना चाहिए। अगर डेमियन और रिप्ली फिर से भारी पड़े तो आगे जाकर फिन बैलर और उनके साथियों को नुकसान हो सकता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now