3 सुपरस्टार्स जिनके साथ WWE दिग्गज Goldberg का संभावित रिटायरमेंट मैच हो सकता है

WWE
WWE रिंग में किसके साथ होगा गोल्डबर्ग का अंतिम मैच? (Photo: WWE.com)

Possible Opponents Goldberg Retirement Match: WWE Crown Jewel 2024 का सफल समापन हो गया है। इस बीच एक बड़ी खबर गोल्डबर्ग (Goldberg) को लेकर सामने आई है। उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। गोल्डबर्ग ने SEC NetWork को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि वो साल 2025 में रिटायरमेंट मैच लड़ने वाले हैं। अब सभी WWE में उनके अंतिम प्रतिद्वंदी को लेकर सोचने लग गए हैं। WWE ने जरूर उनके अंतिम मैच को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्लान बनाना शुरू कर दिया गया होगा। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिनके साथ WWE दिग्गज का संभावित रिटायरमेंट मैच हो सकता है।

Ad

#3 क्या मौजूदा WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर करेंगे गोल्डबर्ग को रिटायर?

Ad

गोल्डबर्ग का रिटायरमेंट मैच गुंथर के साथ हो सकता है। इस चीज की संभावना बहुत ज्यादा है। Bad Blood 2024 में द रिंग जनरल ने दिग्गज की खूब बेइज्जती की थी। दोनों के बीच ब्रॉल होने वाला था लेकिन ट्रिपल एच और सिक्योरिटी ने मामला संभाल लिया।

वहां से इन दोनों के बीच मैच की अटकलें शुरू हो गई थी। अब जब गोल्डबर्ग ने कह दिया है कि अगले साल वो रिटायरमेंट मैच लड़ेंगे तो फिर जेहन में सबसे पहला नाम मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन का ही आता है। वैसे अगर ये संभावित मुकाबला हुआ तो फिर कंपनी को भी बहुत फायदा होगा।

#2 मौजूदा WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर के साथ हो सकता है गोल्डबर्ग का मैच

Ad

ब्रॉन ब्रेकर ने मेन रोस्टर में अभी तक क्या किया है वो आप सभी को पता है। बहुत ही कम समय में उन्होंने अपना बड़ा नाम बना लिया है। रिंग में उनकी इनर्जी तगड़ी रहती है। गोल्डबर्ग के अंतिम प्रतिद्वंदी के रूप में वो एकदम फिट बैठते हैं।

गोल्डबर्ग और ब्रॉन ब्रेकर खतरनाक स्पीयर मारने में माहिर हैं। सोचिए दोनों के बीच अगर मैच होगा तो कितना बवाल मचेगा। गोल्डबर्ग को रिटायर कर ब्रेकर अपने करियर में बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। इससे उन्हें आगे और बड़ा पुश मिल सकता है।

#1 क्या WWE रिंग में गोल्डबर्ग और ओबा फेमी की होगी टक्कर?

Ad

ओबा फेमी NXT के उभरते सुपरस्टार हैं। वो 273 दिनों तक नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन रह चुके हैं। फेमी ने रिंग में अपने जबरदस्त एक्शन से बता दिया है कि वो बड़ा सुपरस्टार बनने का माद्दा रखते हैं। बहुत जल्द उन्हें मेन रोस्टर से बुलावा आ सकता है।

गोल्डबर्ग के रिटायरमेंट मैच के लिए ओबा फेमी भी एकदम फिट बैठते हैं। रिंग में दोनों की टक्कर जबरदस्त हो सकती है। दिग्गज के साथ मैच लड़कर फेमी अपने करियर को और सुनहरा बना सकते हैं। WWE ने जरूर उन्हें ये गोल्डन चांस देना चाहिए।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications