3 कारण क्यों SmackDown में Bloodline को WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हार मिली

Ujjaval
WWE SmackDown में ब्लडलाइन चैंपियनशिप हार गए (Photo: WWE.com)
WWE SmackDown में ब्लडलाइन चैंपियनशिप हार गए (Photo: WWE.com)

Reasons Bloodline Lost Championship: WWE SmackDown का एपिसोड जबरदस्त रहा और इसके अंतिम 20 मिनट एकदम हैरान करने वाले थे। मोटर सिटी मशीन गन्स (Motor City Machine Guns) ने DIY को हराकर टैग टीम टाइटल के नंबर 1 कंटेंडर बनने के बाद ब्लडलाइन (Bloodline) ने एंट्री की। यहां से MCMG का टोंगा ब्रदर्स के खिलाफ WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच तुरंत ही तय हो गया।

यह फैंस के लिए हैरान करने वाला था। मुकाबले में बवाल हुआ और जे उसो के कारण अंत में मोटर सिटी मशीन गन्स की जीत हुई और वो नए चैंपियन बन गए। ब्लडलाइन की बादशाहत का 84 दिन बाद अंत हुआ। कई लोगों के मन में सवाल होगा कि आखिर ऐसा क्यों हुआ। इस आर्टिकल में हम तीन कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों SmackDown में ब्लडलाइन को WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हार मिली।

3- WWE Raw में जे उसो की हार का कारण बनना भारी पड़ा

द ब्लडलाइन की टैग टीम चैंपियनशिप हार का सबसे बड़ा कारण जे उसो हैं। Raw के एपिसोड में जे उसो अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ दांव पर लगाते हुए नज़र आए थे। ब्लडलाइन के दखल के कारण जे उसो अपनी चैंपियनशिप गंवा बैठे और कई लोग इसी वजह से निराश थे। जे उसो की हार का कारण बनना ब्लडलाइन के लिए उस समय भारी नहीं पड़ा लेकिन SmackDown में उन्हें समस्या आई।

जे उसो अगर मैच में दखल नहीं देते, तो शायद चीजें बदल गई होती क्योंकि टोंगा ब्रदर्स स्टील चेयर का उपयोग करके पहले से थके हुए मोटर सिटी मशीन गन्स की हालत खराब करने में सफल होते। हालांकि, जे ने इंटरफेयर किया और दोनों पर हमला किया। यही ब्लडलाइन के WWE टैग टीम चैंपियनशिप गंवाने का कारण बना।

2- मोटर सिटी मशीन गन्स को WWE में आते ही बड़ा पुश देने के लिए

WWE में अमूमन किसी भी स्टार को आते ही बड़ा पुश नहीं दिया जाता है। हालांकि, अगर कोई रेसलर पहले से ही काफी सफल हो और उन्हें सालों का अनुभव हो, तो फिर भरोसा जताया जा सकता है। WWE में ब्लडलाइन की स्टोरी में काफी समय से टैग टीम चैंपियनशिप थी। इसी वजह से टाइटल को लेकर उतनी बातें नहीं हो रही थी। WWE को कुछ ऐसा करना था, जिसके चलते यह फैंस की नज़रों में आ जाए और चर्चा का विषय बन जाए।

मोटर सिटी मशीन गन्स अनुभवी टीम है और अगर उन्हें अभी चैंपियन नहीं बनाया जाता, तो भी वो आगे जाकर टाइटल पर जरूर कब्जा कर ही लेते। हालांकि, चैंपियनशिप को आगे लाने और मोटर सिटी मशीन गन्स जैसी अनुभवी टीम को बड़ा पुश देने के लिए WWE ने ब्लडलाइन की बादशाहत का अंत करने का फैसला लिया। अब टैग टीम चैंपियनशिप सभी की नज़रों में आ गई है और हाल ही में डेब्यू करने वाले मोटर सिटी मशीन गन्स का जबरदस्त नाम हो गया है।

1- ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में WWE का चैंपियनशिप को रखना सही नहीं होता

जे उसो ओरिजिनल ब्लडलाइन के सदस्य रहे हैं और टोंगा ब्रदर्स नए ब्लडलाइन का हिस्सा थे। कुछ दिनों पहले तक यह दोनों ही चैंपियन थे। ब्लडलाइन के सिविल वॉर से जुड़ी स्टोरीलाइन आने वाले ओरिजिनल ब्लडलाइन के रीयूनियन के बाद शुरू होने वाली है। ऐसे में अगर चैंपियनशिप इन स्टार्स के पास रहती, तो Raw के मिड कार्ड और SmackDown के टैग टीम डिवीजन के स्टार्स संघर्ष करते।

इन सभी रेसलर्स के पास करने के लिए कुछ नहीं बचता। इसी वजह से उनसे टाइटल लिया गया। Raw में जे उसो की बादशाहत खत्म हुई और SmackDown में टोंगा ब्रदर्स ने चैंपियनशिप गंवा दी। अब इन दोनों डिवीजन में अन्य स्टार्स टाइटल के लिए लड़ पाएंगे और ब्लडलाइन के सिविल वॉर पर ओरिजिनल और नए ब्लडलाइन सदस्य ध्यान दे पाएंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications