Reasons CM Punk Joined Roman Reigns Team: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड द्वारा रोमन रेंस (Roman Reigns) की टीम का पांचवां सदस्य मिल गया। सीएम पंक अब असली ब्लडलाइन के साथ मिलकर Survivor Series में WarGames मैच का हिस्सा बनेंगे। इसमें उनका सामना नए ब्लडलाइन और ब्रॉन्सन रीड से होने वाला है। फैंस के मन में सवाल होगा कि क्यों पंक ने असली ब्लडलाइन का साथ देने का मन बनाया। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों WarGames मैच में रोमन रेंस की टीम के 5वें सदस्य सीएम पंक हैं।
3- सीएम पंक ने पिछले साल WWE Survivor Series में वापसी की थी और ऐसे में उनका शो में लड़ना बनता था
सीएम पंक ने Bad Blood में काफी ब्रूटल मैच दिया था और इसके बाद वो ब्रेक पर चले गए थे। साफ तौर पर वो फिट नहीं थे और इसी कारण उन्होंने बड़ा फैसला किया था। सीएम पंक को फैंस Survivor Series में देखना चाहते थे क्योंकि यह इवेंट बेस्ट इन द वर्ल्ड के लिए काफी महत्व रखता है। बता दें कि इसी शो में पिछले साल Survivor Series में ही पंक ने वापसी की थी। सीएम पंक ने जिस शो द्वारा ऐतिहासिक रिटर्न किया, उनका उस शो में लड़ना तो बनता है।
दिग्गज अगर शो के लिए किसी स्टार के साथ मैच सेटअप करने जाते, तो उन्हें Survivor Series में शायद ही स्पॉट नहीं मिलता। इवेंट के आयोजन में सिर्फ दो SmackDown और एक Raw का एपिसोड बचा हुआ था। इसी वजह से पंक के लिए किसी अन्य स्टोरीलाइन में शामिल होना संभव नहीं रहता। यही कारण है कि सीएम पंक ने ऐसे मैच में जगह बनाने का फैसला, जिससे उन्हें सीधा इवेंट में जगह मिल जाए। पॉल के साथ भी उनका कनेक्शन रहा है और इसी वजह से उनका जुड़ना रैंडम महसूस नहीं हुआ।
2- WWE दिग्गज सीएम पंक का रोमन रेंस के साथ जुड़ना सबसे ज्यादा शॉकिंग था
रोमन रेंस की टीम के पांचवें सदस्य को लेकर फैंस के मन में सवाल था। असली ब्लडलाइन के सदस्यों ने अलग-अलग लोगों से बात की लेकिन फिर भी उन्हें साथ नहीं मिला। जब ब्रॉन्सन रीड ने नए ब्लडलाइन के साथ जुड़ने का प्रयास किया, तो फिर लग रहा था कि सैथ रॉलिंस ही रोमन का साथ देने के लिए आगे आएंगे। ज्यादातर फैंस ने इसी बात की उम्मीद लगाई थी।
उन सभी फैंस को शॉक करने के लिए सीएम पंक को जोड़ा गया। पंक का आना सिर्फ असली ब्लडलाइन के मेंबर्स ही नहीं, बल्कि फैंस के लिए भी हैरान करने वाला था। सोशल मीडिया पर कई सारे फैंस हैं, जिन्होंने बताया है कि वो सैथ को आखिरी सदस्य मानकर चल रहे थे। उस हिसाब से WWE ने चीजों को प्लान करते हुए शॉक देने का मन बनाया होगा और इसी कारण सीएम पंक उनके साथ जुड़ गए।
1- रोमन रेंस के कारण WWE Survivor Series में पहले सीएम पंक जीते हैं और अब हिसाब बराबर करने का अच्छा मौका था
Survivor Series 2012 में सीएम पंक, जॉन सीना और रायबैक के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला था। यह काफी अच्छा रहा और अंत में रायबैक ने सीना को अपना फिनिशर शेलशॉक दे दिया था। लग रहा था कि वो जीत जाएंगे लेकिन तभी रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने डेब्यू किया था। उन्होंने मिलकर रायबैक पर हमला किया था।
सीएम पंक इसी का फायदा उठाकर जॉन सीना को पिन करने और WWE चैंपियनशिप रिटेन रखने में सफल हुए थे। पंक की सालों पहले रोमन रेंस ने मदद की थी और वो यह चीज नहीं भूले होंगे। बाद में वो दुश्मन भी बने लेकिन मौजूदा समय में जब रोमन रेंस को सबसे ज्यादा जरूरत थी, तो सीएम पंक ने मदद मिलने का हिसाब बराबर करने का मौका देखा होगा। इसी कारण वो पॉल हेमन के कहने पर रोमन रेंस की टीम में जुड़ गए।