Why CM Punk Miss Saturday Night's Main Event Mistake: WWE Saturday Night's Main Event के आयोजन में अब कुछ दिन और हैं। यह इवेंट कुछ तगड़े मैचों से भरा हुआ है। काफी सालों बाद इस शो का आयोजन हो रहा है और WWE इसे अच्छा बनाने की पूरी कोशिश करेगा। ऐसे में कुछ बड़े स्टार्स की अपीयरेंस की उम्मीद लगाई जा सकती है। सीएम पंक (CM Punk) को इस इवेंट के लिए बुक नहीं किया गया है। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों सीएम पंक को Saturday Night's Main Event से दूर रखना बहुत बड़ी गलती होगी।
3- WWE Saturday Night's Main Event में सीएम पंक नहीं आए, तो सरप्राइज फैक्टर खत्म हो जाएगा
सीएम पंक को Saturday Night's Main Event के लिए एडवर्टाइज नहीं किया जा रहा है। उनकी मौजूदा स्टोरीलाइन को देखकर नहीं लग रहा है कि वो किसी तरह से शो का हिस्सा बनने वाले हैं। लग रहा है कि पंक अगले इवेंट को मिस करते हुए Raw के Netflix डेब्यू स्पेशल शो के लिए अपनी कहानी को आगे बढ़ाएंगे। इसी वजह से सीएम पंक को अगले ही इवेंट में वापस लाना बड़ा शॉक रहेगा।
बेस्ट इन द वर्ल्ड की आने की उम्मीद नहीं है और अगर वो Saturday Night's Main Event में आ गए, तो यह खुशी की बात होगी। वो चर्चा एक विषय बन जाएंगे और इवेंट को यादगार बनाने में अपना योगदान दे पाएंगे। इसी वजह से उन्हें लाना चाहिए और अगर ऐसा नहीं हुआ, तो यह बड़ी गलती होगी। इससे महसूस होगा कि WWE ने दिग्गज को उपयोग करने का एक बड़ा मौका गंवा दिया है।
2- WWE के मौजूदा रोस्टर में सीएम पंक समेत कुछ ही स्टार्स हैं, जो पहले Saturday Night's Main Event का हिस्सा रहे हैं
WWE में Saturday Night's Main Event की वापसी 16 साल बाद देखने को मिल रही है। इतने सालों में रोस्टर पूरी तरह से बदल गया है और उस समय के चुनिंदा रेसलर्स ही मौजूदा समय में WWE में हैं। ट्रिपल एच ने बताया था कि वो इस शो को पुरानी फील देना चाहते हैं। इसी वजह से उस शो का हिस्सा रहे कुछ दिग्गजों की वापसी की भी अफवाहें हैं।
WWE उस मौजूदा स्टार्स को भी नज़रअंदाज नहीं करना चाहेगा, जो सालों पहले कंपनी का हिस्सा थे और Saturday Night's Main Event में जलवा बिखेर चुके हैं। इनमें से एक नाम सीएम पंक का है। वो पहले इस बड़े इवेंट में आकर अपना योगदान दे चुके हैं और इसी वजह से अब जब इवेंट वापस आ रहा है, तो सीएम पंक को इसका हिस्सा बनाना चाहिए। उन्हें इससे दूर रखना गलती होगी।
1- WWE दिग्गज सीएम पंक के पास गुंथर के साथ दुश्मनी शुरू करने का सबसे अच्छा मौका है
सीएम पंक की इस समय सैथ रॉलिंस के साथ दुश्मनी चल रही है। सैथ को पंक से नफरत है लेकिन बेस्ट इन द वर्ल्ड का मानना एकदम ही अलग है। सीएम पंक ने क्लियर कर दिया है कि वो सैथ से नफरत नहीं करते हैं और उन्हें विजनरी से कोई मतलब नहीं है। इसी बीच पंक ने क्लियर कर दिया है कि वो WrestleMania मेन इवेंट करने पर ध्यान देने वाले हैं। सीएम पंक इसी वजह से सैथ को नज़रअंदाज करते हुए Saturday Night's Main Event द्वारा गुंथर के खिलाफ दुश्मनी की शुरुआत कर सकते हैं।
वो आकर गुंथर को कंफ्रंट कर सकते हैं। इस तरह का एंगल फैंस को पसंद आएगा और शो में चार चांद लगा सकता है। हालांकि, अगर पंक शो का हिस्सा ही नहीं बनते हैं, उनके पास से गुंथर को कंफ्रंट करने और फ्यूचर वर्ल्ड टाइटल मैच पाने का मौका चला जाएगा। ऐसे में गुंथर लगातार पंक के डायलॉग और थीम सॉन्ग का उपयोग करके मैच के संकेत दे रहे हैं। इसकी नींव अगले इवेंट में रखने का सही मौका है।