3 कारण क्यों WWE WrestleMania 41 में CM Punk का Roman Reigns और Seth Rollins के खिलाफ जीतना लगभग तय है

रोमन रेंस सीएम पंक और सैथ रॉलिंस WrestleMania 41 में मुकाबला करेंगे (Photos: WWE.com)
WrestleMania 41 में बड़ा मुकाबला होगा (Photos: WWE.com)

Reasons CM Punk Probably Win WrestleMania 41: WWE ने रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में रोमन रेंस (Roman Reigns) को सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के खिलाफ एक ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा बनाया है। इस मुकाबले को लेकर फैंस उत्साहित हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि एक ही मुकाबले में तीन बड़े नाम शामिल हैं। वहीं यह भी संभव है कि इस मैच में सबको चौंकाते हुए पंक जीत दर्ज कर लें। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन कारण बताने वाले हैं कि क्यों WWE WrestleMania 41 में सीएम पंक का रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के खिलाफ जीतना लगभग तय है।

Ad

#3 यह मुश्किल है कि सीएम पंक को WWE अपने पहले WrestleMania मेन इवेंट मैच में हार दिलाए

Ad

सीएम पंक के पूरे रेसलिंग करियर का एक फोकस रहा है और वह यह है कि उन्हें WrestleMania को मेन इवेंट करना था। पंक को जब पिछले हफ्ते हुए SmackDown में कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट के दौरान पॉल हेमन ने बताया कि उनका सपना पूरा होने वाला है, तो सेकेंड सिटी सेंट भावुक हो गए थे। अब पंक को उनके पहले ही WrestleMania मेन इवेंट में हार दिलाना कहीं से भी अच्छा कदम नहीं होगा, और WWE इतनी बड़ी गलती नहीं करना चाहती होगी। ऐसे में यह संभव है कि ट्रिपल थ्रेट मैच में पंक को रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस पर जीत हासिल हो जाए।

#2 WWE दिग्गज पॉल हेमन के साथ के चलते सीएम पंक को WrestleMania 41 में जीत मिल सकती है

Ad

पॉल हेमन के लिए हाल फिलहाल में सबसे बड़ी समस्या यह रही है कि वह अपना फेवर किस तरह से सबके सामने प्रस्तुत करें। उन्होंने इसको जानने का प्रयास हालिया SmackDown एपिसोड में भी किया था। अब पॉल पांच साल बाद अपना पाला बदलकर रोमन रेंस की जगह सीएम पंक का साथ देंगे, तो उसके चलते पंक को जीत मिल सकती है। पंक को मालूम है कि रोमन और रॉलिंस को हराना आसान नहीं होगा। ऐसे में वह अपने पुराने साथी की मदद से जीत को कन्फर्म कर सकते हैं।

#1 सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के बीच WWE WrestleMania 41 से पहले की लड़ाई के चलते सीएम पंक की जीत लगभग तय है

रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच स्टोरी कभी भी खत्म नहीं होने वाली है। यह दोनों भले ही अब द शील्ड नाम के ग्रुप का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन इनकी स्टोरी हमेशा ही आपस में जुड़ी हुई है। सीएम पंक को मालूम है कि यह दोनों चाहे किसी भी मुकाबले का हिस्सा हों, पर अगर इन्हें आपस में लड़ने का मौका मिलेगा, तो वह इसको हाथ से नहीं जाने देने वाले हैं। इसी कड़ी में जब रेंस और रॉलिंस WrestleMania 41 में एक-दूसरे को अपने हमलों से नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे होंगे, तो इनकी लड़ाई का फायदा उठाकर पंक अपनी जीत के सपने को पूरा कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications