Cody Rhodes Match Elimination Chamber: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) का आयोजन 1 मार्च 2025 को होने वाला है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में अब तक अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का कोई मैच घोषित नहीं हुआ है। यह बात थोड़ी हैरान कर सकती है क्योंकि वह एक चैंपियन हैं, लेकिन उसके बावजूद उनके पास कोई विरोधी नहीं है। यह गलत है और इसको ध्यान में रखते हुए आइए आपको बताते हैं वह तीन कारण कि क्यों कोडी रोड्स को Elimination Chamber 2025 में WWE चैंपियनशिप डिफेंड करनी चाहिए।
#3 WWE Elimination Chamber 2025 में कोई टाइटल डिफेंड नहीं हो रहा है
जे उसो WWE WrestleMania 41 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को उनकी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। वहीं मेंस Elimination Chamber मैच को जीतने वाला रेसलर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को 19 या 20 अप्रैल 2025 को होने वाले शो में से किसी नाईट के मेन इवेंट में चैलेंज करेगा। उससे पहले Elimination Chamber 2025 में कोई भी टाइटल डिफेंड नहीं हो रहा है, जो बेहद गलत है। अब ऐसे में रोड्स इस शो में अपना टाइटल डिफेंड करके ना सिर्फ शो को लेकर उत्सुकता बढ़ा सकते हैं, बल्कि फैंस को भी बढ़िया मुकाबला देखने का मौका मिलेगा।
#2 कोडी रोड्स को WrestleMania 41 से पहले डॉमिनेंट जीत से मोमेंटम देने के लिए
अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने Royal Rumble 2025 में केविन ओवेंस के खिलाफ लैडर मैच जीता था। अब चूंकि वह इस टाइटल को WrestleMania 41 में Elimination Chamber मैच विजेता के खिलाफ डिफेंड करेंगे, तो ऐसे में यह तो तय है कि वह इसको 1 मार्च 2025 को हारने नहीं वाले हैं। WWE अपने सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट से पहले अगर रोड्स को जीत दिला देगी तो, वह एक डॉमिनेंट चैंपियन नजर आएंगे। जीत के चलते ना सिर्फ रोड्स को फायदा होगा, बल्कि WWE को भी बिजनेस में लाभ होगा। ऐसे में WWE को यह मौका गंवाना नहीं चाहिए।
#1 WWE Elimination Chamber 2025 में सोलो सिकोआ के साथ कोडी रोड्स खत्म करने के लिए
अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ के बीच एक स्टोरी काफी समय से चल रही है। SummerSlam 2024 में हुए ब्लडलाइन रूल्स मैच के दौरान सोलो ने रोड्स से टाइटल जीतने का नाकाम प्रयास किया था। उसके दौरान रोमन रेंस वापस आए थे। वहीं 13 सितंबर 2024 को SmackDown में हुए स्टील केज मैच में भी वह नाकाम रहे। 7 फरवरी 2025 को हुए SmackDown में सोलो ने रोड्स पर हमला कर दिया था। अब वैसे भी Elimination Chamber मैच के विजेता के साथ कोडी की स्टोरी आगे चलेगी तो ऐसे में 1 मार्च 2025 को होने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट में सोलो vs कोडी मैच के जरिए कंपनी इस स्टोरी को पूरी तरह खत्म कर सकती है।