Reasons Cody Rhodes Should Defend Title In Royal Rumble Match: कोडी रोड्स (Cody Rhodes) पर WWE Saturday Night's Main Event के अंत में केविन ओवेंस (Kevin Owens) द्वारा हमला हुआ था। इसके बाद से ही रोड्स टीवी से गायब हैं। उम्मीद है कि उनकी जल्द WWE में वापसी देखने को मिल सकती है। यही नहीं, कोडी Royal Rumble 2025 इवेंट में मैच लड़ सकते हैं। अगर ऐसा है तो अमेरिकन नाईटमेयर का इस इवेंट में मेंस Royal Rumble मैच लड़ना शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों कोडी रोड्स को मेंस Royal Rumble मैच में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने के लिए बुक करना चाहिए।
3- WWE में सुपरस्टार्स को वर्ल्ड चैंपियन बनने का बराबर का मौका देने के लिए
WWE में वर्ल्ड चैंपियनशिप का काफी महत्व होता है। यही नहीं, कंपनी द्वारा अक्सर बड़े सुपरस्टार्स को ही इस टाइटल के लिए मैच लड़ने का मौका दिया जाता है। हालांकि, बाकी सुपरस्टार्स भी काफी टैलेंटेड हैं और वो भी वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच लड़ना डिजर्व करते हैं।
देखा जाए तो मेंस Royal Rumble मैच में 30 सुपरस्टार्स कम्पीट करते हैं। अगर कोडी रोड्स इस मुकाबले में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड करते हैं तो सुपरस्टार्स को वर्ल्ड चैंपियन बनने का बराबर का मौका मिल जाएगा। यही नहीं, इस मुकाबले से कोई ऐसा भी सुपरस्टार अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनकर निकल सकता है जिसकी किसी को उम्मीद नहीं हो।
2- कोडी रोड्स को Royal Rumble मैच में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन हारने से इतना नुकसान नहीं होगा
कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप होल्ड करते हुए 250 से ज्यादा दिन हो चुके हैं। देखा जाए तो कोडी को एक दिन अपना टाइटल हारना ही है। हालांकि, अगर रोड्स की बादशाहत का वन-ऑन-वन मुकाबले में अंत होता है तो इससे उन्हें बड़ा नुकसान हो सकता है।
वहीं, Royal Rumble मुकाबले की बात की जाए तो सुपरस्टार्स टॉप रोप से रिंग के बाहर जाने की वजह से मैच से एलिमिनेट हो जाते हैं। इस मैच में आखिरी तक टिका रहने वाला सुपरस्टार विजेता बन जाता है। यही कारण है कि अगर कोडी रोड्स मेंस Royal Rumble मैच में टाइटल डिफेंड करते वक्त इसे गंवा भी देते हैं तो इससे उन्हें काफी कम नुकसान होगा।
1- WWE को कोडी रोड्स को इतिहास रचने का मौका देना चाहिए
रोमन रेंस वो सुपरस्टार हैं जिन्होंने मेंस Royal Rumble 2016 में अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड किया था। हालांकि, रेंस यह मैच हार गए थे और ट्रिपल एच ने विजेता बनते हुए वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल हासिल किया था। देखा जाए तो कोडी रोड्स पिछले दो मेंस Royal Rumble मैचों के विजेता रहे हैं।
इस वजह से WWE को कोडी को मेंस Royal Rumble 2025 मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने का चैलेंज देना चाहिए। अगर रोड्स मेंस Royal Rumble मैच में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन करते हैं तो वो ऐसा करने वाले पहले स्टार बन जाएंगे। इस स्थिति में अमेरिकन नाईटमेयर इतिहास रच देंगे।