Reasons Cody Rhodes Should Lose Title: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) का आयोजन 19 और 20 अप्रैल को होने वाला है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में अब तक सिर्फ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर (Gunther) और जे उसो (Jey Uso) के बीच मैच घोषित है। कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को इसी इवेंट में डिफेंड करेंगे। वह ऐसा Elimination Chamber मैच विजेता के खिलाफ करते हुए दिखाई देंगे। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन कारण बताने वाले हैं कि क्यों WWE WrestleMania 41 में कोडी रोड्स को हर हाल में अपना टाइटल हारना चाहिए।
#3 अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के रूप में कोडी रोड्स का टाइटल रन निराशाजनक रहा है
कोडी रोड्स WrestleMania XL में रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बने थे। उसके बाद से रोड्स ने टाइटल काफी प्रीमियम लाइव इवेंट में डिफेंड किया है। हालांकि ऐसे भी कई मौके आए जब कई बड़े शो में कोडी ने इसको डिफेंड नहीं किया है। Bad Blood 2024, Crown Jewel 2024 और Survivor Series WarGames 2024 इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं।
अब अगर बात करें उनकी स्टोरी की, तो लगभग हर बार विरोधी ही स्टोरी को बढ़ा रहे थे और रोड्स से बेहतर कर रहे थे। ऐसे में कोडी रोड्स को फैंस और खुद को इस हाल से बाहर निकालना चाहिए और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप WrestleMania 41 में हार जानी चाहिए।
#2 WWE के कई रेसलर्स बेहतर मौके डिजर्व करते हैं
कोडी रोड्स को रोमन रेंस के खिलाफ जो जीत WWE WrestleMania XL में मिली थी, उसमें अगर उनका योगदान महज मैच भर का माना जाए तो गलत नहीं होगा। उनको जीत दिलाने में जॉन सीना और सैथ रॉलिंस का हाथ बहुत बड़ा था। वहीं उन्हें जो पुश मिला उसके लिए रोड्स को #WeWantCody मूवमेंट का शुक्रिया करना चाहिए।
अब चूंकि रोड्स पिछले साल टाइटल जीत गए थे तो उन्हें अन्य रेसलर्स को बढ़िया मौके देने चाहिए थे, लेकिन वह उसमें नाकाम रहे। इस समय ऐसे कई रेसलर्स हैं, जो मौके डिजर्व करते हैं। इनमें जेकब फाटू, ड्रू मैकइंटायर और खुद सीएम पंक शामिल हैं। ऐसे में रोड्स को अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप WrestleMania 41 में हार जानी चाहिए, ताकि दूसरों के लिए चांस बन पाए।
#1 हार से WWE Elimination Chamber विजेता की जीत का कोई मतलब नहीं रहेगा
अगर कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को WrestleMania 41 में नहीं हारते हैं, तो फिर Elimination Chamber मैच का मतलब खत्म हो जाएगा। इस साल जॉन सीना, ड्रू मैकइंटायर, सीएम पंक, डेमियन प्रीस्ट और लोगन पॉल अब तक इस मुकाबले का हिस्सा हैं। अब अगर रोड्स WrestleMania 41 में भी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को नहीं हारते हैं तो फिर उन सभी रेसलर्स के काम को कोई लाभ नहीं होगा, जो कि 1 मार्च 2025 को चैंबर मैच में एक-दूसरे से मुकाबला करेंगे। वैसे भी यह जॉन सीना का आखिरी WrestleMania है तो उन्हें ही रोड्स को WrestleMania 41 में हराने का मौका मिलना चाहिए।