Reasons Jey Uso Should Face Cody Rhodes: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में जे उसो (Jey Uso) किसी एक वर्ल्ड चैंपियन को चैलेंज करने वाले हैं। जे को यह मुकाबला 2025 का मेंस Royal Rumble मैच जीतने के कारण मिला है। उसो के पास वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर या अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स से भिड़ने का मौका है। जे उसो के गुंथर से लड़ने के चांस ज्यादा लग रहे हैं। हालांकि, कुछ कारणों से लगता है कि जे उसो को कोडी रोड्स को विरोधी के रूप में चुनना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों जे उसो को WrestleMania में WWE चैंपियन कोडी रोड्स से मैच लड़ना चाहिए।
3- WWE चैंपियन कोडी रोड्स vs जे उसो एक फ्रेश मैच होगा
जे उसो और कोडी रोड्स के रिश्ते अभी अच्छे हैं। कोडी और जे के बीच हालिया समय में मैच नहीं हुआ है। रोड्स जब WWE में स्टारडस्ट का कैरेक्टर निभाते थे, तो उस समय जे उसो के खिलाफ उनका सिंगल्स मैच हुआ है। कोडी रोड्स ने अपने मौजूदा नाम और गिमिक में कभी भी जे उसो का सामना नहीं किया। इसी वजह से दोनों के बीच फैंस को एक फ्रेश मैच देखने को मिल सकता है।
दूसरी ओर जे उसो और गुंथर के बीच अब तक तीन मुकाबले देखने को मिल चुके हैं। तीनों में ही गुंथर को जीत मिली है। इसी वजह से अब उन्हें चौथी बार लड़ते हुए देखना शायद खास नहीं होगा। रोड्स और उसो के बीच सामना खास बन सकता है, क्योंकि दोनों अब बड़े स्टार बन चुके हैं और उनकी स्किल्स बेहतर हो गई है। इसी वजह से उनके बीच मैच फ्रेश महसूस होगा।
2- WWE में कोडी रोड्स और जे उसो के बीच काफी बड़ा इतिहास रहा है
जे उसो 2023 के मध्य में अपने करियर के सबसे खराब समय से गुजर रहे थे। वो अपने ब्लडलाइन से अलग हो गए थे और इन सभी चीजों से परेशान होकर उन्हें SmackDown छोड़ने का फैसला किया था। जे को आगे लाने और नई शुरुआत दिलाने में कोडी रोड्स का बड़ा किरदार था। वो ही जे उसो को अलग करके Raw ब्रांड में लेकर आए थे। उसो ने इसके बाद रोड्स के साथ काम किया और वो टैग टीम चैंपियन भी बनने में सफल हो गए।
जे उसो ने इसके बाद अपने सिंगल्स रन की शुरुआत की और वो अब इतने आगे आ चुके हैं। उसो की सफलता का थोड़ा श्रेय रोड्स को भी मिलना चाहिए। दोनों के बीच साफ तौर पर बड़ा इतिहास रहा है। उसो इसी बात को रोड्स के सामने रख सकते हैं और फिर उन्हें अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। दोनों दोस्तों को इसके बाद WrestleMania जैसे स्टेज पर आमने-सामने देखना खास होगा।
1- WWE चैंपियन कोडी रोड्स के साथ काम करके जे उसो को ज्यादा फायदा होगा
अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर दोनों ही बड़े सुपरस्टार हैं। इन सभी चीजों के बावजूद अगर स्टार पावर की बात की जाए, रोड्स साफ तौर पर रिंग जनरल से बहुत आगे हैं। जे उसो को इसी वजह से कोडी रोड्स से लड़ना चाहिए। रोड्स स्टार पावर के मामले में आगे हैं और जे उसो भी काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। इस मैच पर ज्यादा लोगों का ध्यान जाएगा।
कोडी रोड्स ने WWE में सैथ रॉलिंस, ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस जैसे बड़े स्टार्स के खिलाफ मैच लड़कर और उन्हें हराकर अपना कद बढ़ाया। रोड्स इसी वजह से अब उन सभी दिग्गजों के लेवल के स्टार बन गए हैं। अगर जे उसो को भी टॉप लेवल का स्टार बनना है, तो उन्हें कोडी रोड्स को चुनना होगा। यह मैच उन्हें ज्यादा फायदा कराएगा और वो अपना कद काफी तेजी से आगे बढ़ा पाएंगे। उसो को इसी बात का ध्यान रखकर WrestleMania 41 के लिए अपना विरोधी चुनना चाहिए।