3 कारण क्यों WWE में Jey Uso का Royal Rumble जीतना Triple H का सबसे बेकार फैसला था

Ujjaval
जे उसो का Royal Rumble जीतना शॉकिंग था (Photo: WWE.com)
जे उसो का Royal Rumble जीतना शॉकिंग था (Photo: WWE.com)

Reasons Jey Uso Won Royal Rumble Worst Decision: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) प्रीमियम लाइव इवेंट का अंत एकदम ही शॉकिंग रहा। मेंस Royal Rumble मैच में कई बड़े स्टार्स नज़र आए और अंत में जे उसो (Jey Uso) ने जॉन सीना को एलिमिनेट कर दिया। इसी के साथ जे उसो मेंस Royal Rumble के विजेता बन गए। जे के जीतने की उम्मीद नहीं थी और ज्यादातर फैंस इससे गुस्सा नज़र आए। कई लोगों ने ट्रिपल एच की कड़ी आलोचना की। कुछ कारणों से लगता है कि उसो का जीतना सबसे खराब फैसला था। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों जे उसो का मेंस Royal Rumble मैच जीतना ट्रिपल एच का बेकार निर्णय था।

Ad

3- WWE दिग्गज जे उसो के पास Royal Rumble से पहले कोई मोमेंटम नहीं था

Ad

Royal Rumble मैच एक बड़ा मंच होता है और इसी वजह से अगर कोई स्टार इसमें हिस्सा लेता है, तो फैंस की उसपर नज़र होती है। जे उसो का जीतना शॉकिंग था, क्योंकि Royal Rumble से पहले वो अपना मोमेंटम पूरी तरह से खो बैठे थे। एक हफ्ते पहले Saturday Night's Main Event में जे उसो ने गुंथर के खिलाफ मैच लड़ा था। इस मैच में रिंग जनरल ने जे को क्लीन हरा दिया था।

जे उसो इसी वजह से अपना कद कम कर बैठे और उनका मोमेंटम पूरी तरह से खत्म हो चुका था। इसी वजह से Royal Rumble में उनका जीतना फैंस को पसंद नहीं आया। अगर जे उसो इसके पहले लगातार अपने मैच जीतते हुए आते, तो सभी उन्हें प्रबल दावेदार समझते और उनकी हार से गुस्सा नहीं होते। ट्रिपल एच का जे उसो को बिना किसी मोमेंटम के जीत दिला देना सबसे बड़ी गलती रही।

2- WWE दिग्गज जॉन सीना के आखिरी Royal Rumble को खास बनाने का मौका गंवाना

Ad

WWE दिग्गज जॉन सीना ने जब से Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान किया था, वो इसे जीतने के लिए फेवरेट नज़र आ रहे थे। जॉन का यह आखिरी रंबल था और इसी वजह से फैंस उन्हें जीतते हुए देखना चाहते थे। सीना के पास इसे जीतकर इतिहास रचने और तीन बार Royal Rumble जीतने का कारनामा करने वाला दूसरा स्टार बनने का मौका था।

जॉन सीना फाइनल दो में भी थे लेकिन फिर जे उसो ने उन्हें एलिमिनेट करके चौंका दिया। जॉन सीना के फैंस इसी वजह से बेहद नाराज़ दिखाई दिए। सीना अंत तक आए और फिर बाहर हो गए। सीना आसानी से इस मैच को जीतकर Royal Rumble मैच को खास बना सकते थे। जॉन की जीत फैंस का नज़रिया बदल सकती थी लेकिन ट्रिपल एच ने गलत फैसला लेकर मौका गंवा दिया।

1- WWE में मौजूदा स्टोरीलाइन के हिसाब से जे उसो का जीतना सही नहीं था

Ad

Royal Rumble 2025 से पहले WWE ने कई अलग-अलग एंगल टीज़ किए लेकिन किसी में भी जे उसो मौजूद नहीं थे। गुंथर ने सीएम पंक के खिलाफ मैच के संकेत दिए। इसके साथ ही सैथ रॉलिंस के साथ उनका सैगमेंट हुआ और लोगन पॉल भी इसमें नज़र आए थे। इसके अलावा कोडी रोड्स का कंफ्रंटेशन सीएम पंक से देखने को मिला। रोमन रेंस की ओर से पॉल हेमन ने कोडी रोड्स को कंफ्रंट किया।

WWE ने Royal Rumble से पहले अलग-अलग सैगमेंट करके स्टोरीलाइन की नींव रख दी। हालांकि, सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि जे उसो इसमें शामिल नहीं थे। उन्हें इन चीजों से दूर रखा गया था और इसी वजह से उनका अब Royal Rumble जीतना एकदम अजीब लग रहा है। जे को मेन इवेंट स्टोरी से दूर रखना और फिर अचानक WrestleMania जैसे बड़े स्टेज पर टाइटल मैच देना पूरी तरह से गलत है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications