John Cena Can Be Better Heel Than Roman Reigns: जॉन सीना (John Cena) ने WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) में हील टर्न ले लिया था। 21 साल बाद जॉन ने हील बनना स्वीकार किया है और ऐसा लगता है, जैसे वह रोमन रेंस को विलेन के मामले में पिछाड़ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन कारण बताने वाले हैं कि क्यों जॉन सीना WWE में रोमन रेंस की तुलना में बेहतर हील बन सकते हैं।
#3 WWE दिग्गज द रॉक के साथ जॉन सीना की पार्टनरशिप
द रॉक और जॉन सीना ने 2012 में हुए WWE WrestleMania 28 और 29 में मुकाबला किया था। वहीं पिछले साल शोज ऑफ शोज में दोनों का कंफ्रंटेशन हुआ था, और तब भी ऐसे आसार नहीं थे कि जॉन कभी भी द रॉक का साथ स्वीकार करेंगे। ऐसे में अब जब सीना और द फाइनल बॉस साथ आ गए हैं, तो ऐसे चौंकाने वाले पल हो सकते हैं, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं लगाई होगी। जॉन ही वह कारण बन सकते हैं, जिसके कारण रोमन रेंस और उनके कजिन के बीच में दूरियां बढ़ जाएं। इसके चलते 2026 में सबसे बड़े शो के दौरान रोमन और द रॉक एक मुकाबला कर सकते हैं।
#2 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना WWE दिग्गज जॉन सीना के हील टर्न को और खास बना सकता है
जॉन सीना ने जब से Money in the Bank 2024 में अपने रिटायरमेंट की घोषणा की है, तब से यह सवाल सामने आ रहा है कि वह कब 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे। इस समय उनके और रिक फ्लेयर के नाम 16 वर्ल्ड टाइटल हैं। ऐसे में अगर रिक के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए जॉन ने दुश्मनों से दोस्ती कर ली है, तो यह देखना दिलचस्प होगा। वो हील के तौर पर WrestleMania 41 में रोड्स को हराकर इतिहास रच सकते हैं। यह उनके हील टर्न को रोमन रेंस के समय से ज्यादा खास बना देगा।
#1 जॉन सीना के WWE करियर में सिर्फ नौ महीने का समय बचा है
जॉन सीना ने यह कहा है कि वह इस साल के अंत तक रिंग में नजर आएंगे। ऐसे में अगर उनके पास एक्शन के लिए कम समय मौजूद है, तो इसका मतलब है कि इस कम वक्त में वह ज्यादा चीजें हासिल करना चाहेंगे। अब अगर जॉन इसके लिए कोई भी गलत कदम उठाते हैं, तो फैंस जानते हैं कि उन्होंने ऐसा सिर्फ इसलिए किया है, ताकि वह अपने रिटायरमेंट टूर के 9 महीनों का समय सही से पूरा कर लें। यह बात ही उनके हील टर्न को रोमन रेंस विलेन के रूप में रन से खास बना देगी।