Reasons Randy Orton vs John Cena Booked: WWE रॉ (Raw) के आखिरी एपिसोड में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन जॉन सीना पर RKO मूव हिट कर दिया था। यही सिलसिला SmackDown के हालिया एपिसोड में भी जारी था। इन दोनों रेसलर्स के बीच Backlash 2025 में एक टाइटल मैच बुक हो गया है। इस आर्टिकल में आइए आपको बताते हैं, वह तीन कारण कि क्यों Backlash 2025 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए जॉन सीना vs रैंडी ऑर्टन मैच बुक किया गया है।#3 WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन को अपने होमटाउन में बड़ा मैच देने के लिए View this post on Instagram Instagram PostBacklash 2025 सेंट लुईस, मिज़ूरी में होने वाला है। रैंडी ऑर्टन भी उसी जगह से आते हैं। ऐसे में दिग्गज को उनके होमटाउन में एक बड़ा मैच देने के लिए यह मुकाबला बुक किया गया है। WWE अक्सर रेसलर्स के परिवार के सामने उनकी हालत खराब करवा देता है। इससे उनके काम को फायदा मिलता है और उनकी स्टोरी भी बेहतर हो जाती है। अपने होमटाउन में जॉन जैसे दिग्गज से लड़ना खास बात होगी। #2 जॉन सीना के रिटायरमेंट से पहले उनके सबसे बड़े दुश्मन से WWE में एक मैच कराने के लिए View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना के करियर में अगर किसी रेसलर के साथ उनकी स्टोरी को फैंस हमेशा याद रखेंगे तो वह रैंडी ऑर्टन ही हैं। द वाइपर ने जिस तरह से जॉन की हालत बिगाड़ी है, उससे यह तो साफ है कि दोनों के बीच इतने सालों बाद भी नाराजगी जस की तस है। ऐसे में जॉन के सबसे बड़े दुश्मन के साथ उनके मैच को करके कंपनी ना सिर्फ सीना के रिटायरमेंट को यादगार बना देगी, बल्कि यह पुराने दिनों को याद दिलाने वाला पल भी होगा। फैंस को यह पल याद होंगे, लेकिन जिन्होंने इन दोनों को आमने-सामने नहीं देखा है उनके लिए यह एक कभी ना भूल पाने वाला लम्हा होगा।#1 जॉन सीना को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के साथ रिटायर होने से रोक सकते हैं रैंडी ऑर्टन View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना ने हील बनने के बाद अक्सर यह कहा है कि वह लास्ट रियल चैंपियन हैं। वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि वह इस अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के साथ रिटायर हो जाएंगे। रैंडी ऑर्टन ऐसा होने से रोक सकते हैं। मुकाबले में किसी की भी जीत हो सकती है। ऐसे में अगर रैंडी अपना टाइटल मैच जीत जाते हैं, तो उससे वह ना सिर्फ जॉन को चैंपियनशिप के साथ रिटायर होने से रोक लेंगे, बल्कि फैंस को भी एक बेहतरीन स्टोरी का हिस्सा बना देंगे।