Reasons Paul Heyman And Jimmy Uso Not Returned With Roman Reigns: WWE SummerSlam 2024 में रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी की अफवाहें थीं। अफवाहें सच साबित हुईं और रोमन ने इस इवेंट के जरिए सचमुच अपना रिटर्न कर लिया है। उम्मीद थी कि रेंस के साथ जिमी उसो (Jimmy Uso) और पॉल हेमन भी वापसी करेंगे।हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। चूंकि, असली ट्राइबल चीफ की वापसी हो चुकी है, संभव है कि पॉल हेमन और जिमी उसो भी जल्द ही टीवी पर नज़र आ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE SummerSlam 2024 में रोमन रेंस के साथ पॉल हेमन और जिमी उसो ने वापसी नहीं की।3- पॉल हेमन और जिमी उसो की वापसी WWE SmackDown के लिए बचाकर रखने के लिएSummerSlam 2024 में हुए कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआ के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में केवल रोमन रेंस की वापसी नहीं हुई थी। उनसे पहले रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस भी इस मुकाबले के दौरान वापसी करते हुए दिखाई दिए थे। देखा जाए तो इस मैच के दौरान पहले ही तीन बड़े सुपरस्टार्स की वापसी हो गई थी।शायद यही कारण है कि कंपनी ने SummerSlam में पॉल हेमन और जिमी उसो की वापसी नहीं कराने का फैसला किया। संभव है कि ये दोनों इस हफ्ते SmackDown में आखिरकार वापसी करते हुए रोमन रेंस को जॉइन कर सकते हैं।2- WWE SummerSlam में रोमन रेंस को बैकअप की जरूरत नहीं थी View this post on Instagram Instagram Postअगर SummerSlam में बाकी ब्लडलाइन मेंबर्स रोमन रेंस को सोलो सिकोआ पर अटैक करने से रोकते तो उन्हें बैकअप की जरूरत पड़ती। हालांकि, रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस ने वापसी करके टामा टोंगा और टांगा लोआ पर अटैक कर दिया था। ये चारों सुपरस्टार्स फाइट करते हुए रिंगसाइड से चले गए थे।वहीं, जेकब फाटू को भी मैच के दौरान चोट लग गई थी। इसका मतलब यह है कि रोमन रेंस को सोलो सिकोआ पर अटैक करने से रोकने वाला कोई नहीं था। देखा जाए तो रोमन को मैच में दखल देने के लिए बैकअप की जरूरत नहीं थी। शायद यही कारण है कि रिटर्न के बाद उनके साथ पॉल हेमन और जिमी उसो दिखाई नहीं दिए।1- WWE शायद कुछ समय तक रोमन रेंस को अकेले इस्तेमाल करना चाहती है View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस की SummerSlam में वापसी के बाद उनके हाव-भाव में थोड़ा बदलाव देखने को मिला। ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने रोमन के कैरेक्टर में थोड़ा बदलाव किया है। देखा जाए तो सोलो सिकोआ द्वारा ब्लडलाइन के टेकओवर के बाद फैंस रेंस को बेबीफेस के रूप में देखने लगे थे।यही कारण है कि उनके कैरेक्टर में बदलाव जरूरी भी था। संभव है कि WWE रोमन रेंस को नए संभावित कैरेक्टर में बिल्ड करने के लिए उन्हें कुछ समय तक अकेले ही टीवी पर इस्तेमाल कर सकती है। अगर ऐसा है तो फैंस को जिमी उसो और पॉल हेमन को टीवी पर देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।