3 कारण क्यों रैंडी ऑर्टन को WWE में हील के रूप में वापसी करनी चाहिए

WWE, Roman Reigns, Randy Orton, Kevin Owens, Cody Rhodes
WWE में रैंडी ऑर्टन की कब होगी वापसी? (Photo: WWE.com)

Reasons Randy Orton Should Turn Heel After Return: WWE SmackDown के एक एपिसोड के दौरान रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) पर केविन ओवेंस (Kevin Owens) द्वारा खतरनाक हमला हुआ था। रैंडी को इस हमले के बाद हॉस्पिटल ले जाया गया था और उन्हें सर्वाइकल कॉर्ड न्यूराप्रकसिआ इंजरी हुई है। ऐसा लग रहा है कि ऑर्टन शायद लंबे समय के लिए एक्शन से दूर हो चुके हैं। उम्मीद है कि वाइपर हील के रूप में वापसी करके फैंस को सरप्राइज देंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों रैंडी ऑर्टन को WWE में हील के रूप में वापसी करनी चाहिए।

Ad

3- WWE में लगातार कमजोर दिखाए जाने से रैंडी ऑर्टन के बेबीफेस कैरेक्टर को काफी नुकसान हुआ है

Ad

रैंडी ऑर्टन ने Survivor Series 2023 में काफी हाइप के साथ वापसी की थी। हालांकि, रैंडी को रिटर्न के बाद उनकी क्षमता के अनुसार बुकिंग नहीं दी गई है। ऑर्टन को कई बड़े मुकाबले लड़ने का मौका जरूर मिला लेकिन वो इनमें से अधिकतर मैच हार गए।

यही नहीं, एपेक्स प्रिडेटर WWE में केविन ओवेंस के हालिया फिउड के दौरान भी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। इससे उनके बेबीफेस कैरेक्टर को काफी नुकसान हुआ है। यही कारण है कि रैंडी ऑर्टन को WWE में हील के रूप में वापसी करके करियर की फ्रेश शुरूआत करनी चाहिए।

2- रैंडी ऑर्टन को WWE में हील के रूप में बड़े बेबीफेस स्टार्स के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिल सकता है

Ad

रोमन रेंस WWE में रैंडी ऑर्टन के बड़े दुश्मन रह चुके हैं। रैंडी नवंबर 2023 में वापसी के बाद रोमन के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ना डिजर्व करते थे लेकिन WWE ने Royal Rumble 2024 में इन दोनों का फैटल 4वे मैच में आमना-सामना कराया था। वहीं, फैंस ऑर्टन को कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा बनते हुए देखना चाहते हैं।

ऐसा लग रहा है कि कंपनी कोडी के बेबीफेस होने की वजह से उनका वाइपर के खिलाफ फिउड नहीं करा रही है। रोमन रेंस भी मौजूदा समय में बड़े बेबीफेस स्टार बन चुके हैं। देखा जाए तो रैंडी ऑर्टन को विलन बनने के बाद ही इन दो बेबीफेस स्टार्स के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिल सकता है।

1- रैंडी ऑर्टन WWE में केविन ओवेंस नाम के खतरे को हील के रूप में बेहतर तरीके से हैंडल कर पाएंगे

Ad

जैसा कि हमने बताया कि रैंडी ऑर्टन WWE में केविन ओवेंस के खिलाफ राइवलरी में संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे। बता दें, केविन WWE में कई मौकों पर रैंडी की जबरदस्त पिटाई कर चुके हैं। देखा जाए तो ओवेंस विलन बनने की वजह से अपने सबसे खतरनाक रूप में आ चुके हैं।

अगर रैंडी ऑर्टन हील टर्न लेते हैं तो वो प्राइजफाइटर को सही तरह हैंडल कर पाएंगे। देखा जाए तो WWE में हील vs हील फिउड काफी कम देखने को मिलते हैं। अगर रैंडी रिटर्न के बाद केविन की तरह ही खतरनाक रूप में आ जाते हैं तो यह फिउड अपने सबसे बेहतरीन पड़ाव पर पहुंच जाएगा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications