3 कारण क्यों रैंडी ऑर्टन और गुंथर के बीच WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए Bash in Berlin में मैच करना बहुत बड़ी गलती है

Ujjaval
WWE Bash in Berlin में बड़ा मैच होगा (Photo: WWE.com)
WWE Bash in Berlin में बड़ा मैच होगा (Photo: WWE.com)

Reasons Booking Randy Orton vs Gunther Match is Big Mistake: WWE बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin) के लिए गुंथर (Gunther) के पहले चैलेंजर का ऐलान हो गया है। रिंग जनरल अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं। कुछ फैंस इस मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं, वहीं कुछ इसकी आलोचना कर रहे हैं।

कई लोगों को लगता है कि यह मैच बुक करना गलती है। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे क्यों रैंडी ऑर्टन और गुंथर के बीच Bash in Berlin 2024 के लिए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच बुक करना बड़ी गलती है।

3- WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन को इस साल एक भी प्रीमियम लाइव इवेंट में जीत नहीं मिली

रैंडी ऑर्टन के लिए साल 2024 काफी साधारण रहा है। वो कई मुख्य स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे हैं लेकिन उन्हें लगातार बड़े मौकों पर हार का ही सामना करना पड़ा है। यह चीज़ रैंडी को लगातार नुकसान पहुंचा रही है। 2024 में रैंडी ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप और यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल दोनों के लिए चैलेंज किया लेकिन वो किसी को भी जीतने में सफल नहीं हुए। इसके अलावा ऑर्टन King of the Ring भी हार गए

कुछ अन्य बड़े मैचों में भी वाइपर को लगातार हार मिली। गुंथर ने हाल ही में चैंपियनशिप जीती है और WWE उन्हें लंबे समय तक चैंपियन बनाए रखना चाहेगा। ऐसे में रैंडी का उन्हें हराने और अभी चैंपियन बनने का कोई चांस नहीं है। साफ तौर पर रैंडी को एक और हार का सामना करना पड़ेगा और यह चीज़ फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगी। इसी कारण WWE का SmackDown स्टार को Raw के वर्ल्ड टाइटल के लिए मैच देना गलती है।

2- गुंथर के पास WWE Raw में पहले ही कई अच्छे चैलेंजर थे

गुंथर ने हाल ही में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती है और वो खुद को फाइटिंग चैंपियन के रूप में साबित करना चाहते हैं। रिंग जनरल ने अपने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रन के दौरान कई सारे स्टार्स को आगे लाने में मदद की और उन्हें मोमेंटम दिलाया। Raw में इस समय कई स्टार्स हैं, जिन्हें गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल मैच लड़ने से फायदा होता लेकिन फिर भी कंपनी ने उन्हें SmackDown रेसलर के खिलाफ बुक कर दिया।

गुंथर का डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ रीमैच जबरदस्त रह सकता था। इसके अलावा फैंस को ब्रॉन्सन रीड और गुंथर का मैच भी पसंद आता। सैथ रॉलिंस, इल्या ड्रैगूनोव, ब्रॉन स्ट्रोमैन, शेमस और रे मिस्टीरियो भी गुंथर के लिए अच्छे चैलेंजर होते। इतने बेहतरीन विकल्पों को छोड़कर WWE का गुंथर को SmackDown स्टार रैंडी के साथ बुक करना बड़ी गलती है।

1- WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन का ब्लडलाइन से बदला पूरा नहीं हुआ था

रैंडी ऑर्टन की काफी महीनों से ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी चल रही थी। कुछ हफ्तों पहले इस ग्रुप ने रैंडी पर खतरनाक हमला करके उन्हें ब्रेक पर भेज दिया था। SummerSlam 2024 द्वारा रैंडी ने वापसी की और आकर कोडी रोड्स को टोंगा ब्रदर्स के हमले से बचाया। इसी बीच रैंडी और उनके दोस्त केविन लड़ते हुए टोंगा ब्रदर्स के साथ बैकस्टेज चल गए। साफ तौर पर रैंडी अपना बदला पूरा ही नहीं कर पाए और उन्होंने Raw में आकर गुंथर को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर दिया।

यह चीज़ काफी ज्यादा अजीब रही और कई लोगों को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया। रैंडी ऑर्टन को पहले अपनी एक स्टोरी को खत्म करना चाहिए था और फिर उन्हें किसी अन्य स्टार पर फोकस करना चाहिए था। SmackDown में रैंडी की ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी अधूरी रह गई और वो प्रॉपर तरीके से बदला लिए बिना ही Raw में नज़र आ गए। साफ तौर पर WWE ने दिग्गज की बुकिंग को लेकर गलती की।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now