Reasons Roman Reigns Should Return Bloodline Rules Match: WWE समरस्लैम (SummerSlam 2024) अब महज कुछ दिन दूर है। इस इवेंट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को सोलो सिकोआ के खिलाफ डिफेंड करेंगे। SmackDown के हालिया एपिसोड द्वारा यह अब एक ब्लडलाइन रूल्स मैच में बदल गया है।
ऐसा इसलिए क्योंकि कोडी ने इससे जुड़े चैलेंज को स्वीकार कर लिया था। ऐसे में इस बात की संभावनाएं बढ़ जाती हैं कि रोमन रेंस वापसी कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन कारणों के बारे में बताने वाले हैं जिनके आधार पर रोमन रेंस WWE SummerSlam 2024 में होने वाले ब्लडलाइन रूल्स मैच में वापस आ सकते हैं।
#3 WWE फैंस रोमन रेंस की वापसी चाहते हैं
कंपनी के लिए उसके फैंस सबसे जरूरी हैं। रोमन रेंस WrestleMania XL के बाद जब बाहर गए, उसके बाद से ही फैंस उनकी वापसी के चैंट्स लगा रहे हैं। यह चीज हालिया SmackDown एपिसोड में भी देखने को मिली, जब फैंस उनके नाम को बार-बार बुला रहे थे।
इसके चलते यह बेहद कम ही संभव है कि WWE उनकी वापसी को अब किसी भी तरह से रोके। फैंस की डिमांड है कि रोमन रेंस वापस आएं और स्टोरी भी ऐसे मोड़ पर है, जहां उनके आने से स्टोरी को फायदा होगा तो WWE ऐसा करने से खुद को नहीं रोकेगी।
#2 WWE SummerSlam 2024 में ब्लडलाइन रूल्स मैच से स्टोरी पूरी होती है
रोमन रेंस WrestleMania XL की नाईट 2 में हुए मेन इवेंट में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के हाथों हार गए थे। इस मैच को ब्लडलाइन रूल्स के तहत लड़ा गया था। SummerSlam 2024 में दूसरे ब्लडलाइन रूल्स मैच को करके WWE ने यह इशारा दिया है कि रोमन रेंस इस मैच में वापस आ सकते हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि किसी भी स्टोरी के दौरान आप उन पुराने पलों को तब ही वापस लाते हैं, या याद करते हैं, जब आपको उससे जुड़ा हुआ कोई काम करना होता है। रोमन रेंस चूंकि ब्लडलाइन रूल्स मैच में हार गए थे और वही मुकाबला फिर से हो रहा है तो ऐसे में उनकी वापसी की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं।
#1 WWE SmackDown में सोलो सिकोआ और कोडी रोड्स ने रोमन रेंस पर निशाना साधा था
SmackDown के हालिया एपिसोड में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ ने रोमन रेंस पर निशाना साधा था। कोडी ने जहां कहा कि उन्होंने रोमन को ब्लडलाइन रूल्स मैच में हराया है, तो वहीं सोलो ने कहा कि वह रोमन की तरह कमजोर नहीं हैं।
कोडी ने अपने सैगमेंट के दौरान रोमन रेंस को ट्राइबल चीफ जरूर कहा। सोलो सिकोआ हालिया SmackDown एपिसोड से पहले भी रोमन रेंस पर निशाना साध चुके हैं। उन्होंने कुछ सप्ताह पहले हुए SmackDown में कहा था कि अगर रोमन को कोई दिक्कत है, तो वह जानते हैं कि सोलो कहां मिलेंगे। ऐसे में सोलो को सबक सिखाने के लिए रोमन रेंस इस मैच में वापस आ सकते हैं।