Roman Reigns Match Should Be Booked In Bash In Berlin: रोमन रेंस (Roman Reigns) ने WWE SummerSlam के जरिए वापसी की थी। अब वो इस हफ्ते SmackDown में भी नज़र आने वाले हैं। ऐसा लग रहा है कि रोमन ब्लू ब्रांड में रिटर्न के बाद सोलो सिकोआ के साथ राइवलरी आगे बढ़ाते हुए दिखाई दे सकते हैं।बता दें, अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Bash in Berlin हैं। यह देखना रोचक होगा कि WWE का इस इवेंट में असली ट्राइबल चीफ का मैच बुक करने को लेकर क्या प्लान है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों रोमन रेंस का WWE Bash in Berlin में हर हाल में मैच बुक होना चाहिए।3- रोमन रेंस ने WWE में कई महीनों से कोई मैच नहीं लड़ा है View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस WrestleMania XL में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हारने के बाद ब्रेक पर चले गए थे। यही कारण है कि रोमन को WWE में मैच लड़े हुए 4 महीने हो चुके हैं। देखा जाए तो रेंस ने वीकली शोज के दौरान मैच लड़ना लगभग बंद कर दिया है।यही कारण है कि उनका अगले प्रीमियम लाइव इवेंट Bash in Berlin में जरूर मुकाबला बुक करना चाहिए। वैसे भी, फैंस असली ट्राइबल चीफ को मैच लड़ते हुए देखने के लिए हमेशा उत्साहित रहते हैं। अगर कंपनी रोमन रेंस का Bash in Berlin में मैच बुक नहीं करती है तो इससे फैंस को जरूर निराशा होगी।2- Bash in Berlin जैसे नए इवेंट को रोमन रेंस जैसे बड़े WWE स्टार की जरूरत हैWWE इस साल पहली बार Bash in Berlin प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन करने वाली है। इस इवेंट का 31 अगस्त को बर्लिन, जर्मनी में आयोजन किया जाने वाला है। देखा जाए तो इस इंटरनेशनल इवेंट को रोमन रेंस जैसे बड़े स्टार की काफी जरूरत है।अगर रोमन का Bash in Berlin में मुकाबला बुक किया जाता है तो इस शो में चार चांद लग जाएंगे। बता दें, इस इवेंट के लिए गुंथर vs रैंडी ऑर्टन मैच बुक कर दिया गया है। अगर रेंस Bash in Berlin का हिस्सा नहीं होते हैं तो इस टाइटल मुकाबले को शो के मेन इवेंट में कराया जा सकता है।1- WWE को रोमन रेंस का सोलो सिकोआ के साथ मैच कराने में देरी नहीं करनी चाहिए View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस कई महीनों से ब्रेक पर थे। हालांकि, रोमन की अनुपस्थिति के बावजूद WWE उनके सोलो सिकोआ के खिलाफ फिउड को शानदार तरीके से बिल्ड करने में कामयाब रही है। वहीं, रेंस द्वारा SummerSlam में रिटर्न के बाद सिकोआ की हार का कारण बनने की वजह से इन दोनों की दुश्मनी चरम पर पहुंच चुकी है।यही कारण है कि WWE को असली ट्राइबल चीफ और उनके पूर्व इन्फोर्सर के बीच मैच कराने में ज्यादा देरी नहीं करनी चाहिए। देखा जाए तो Bash in Berlin के आयोजन में अभी 4 हफ्ते बचे हुए हैं। यही कारण है कि कंपनी के पास इस इवेंट में रोमन रेंस vs सोलो सिकोआ मैच बुक करके इसे बिल्ड करने के लिए पर्याप्त समय मौजूद है। अगर कंपनी अभी रोमन और सोलो के बीच सिंगल्स मैच नहीं कराना चाहती है तो अगले इवेंट में इन दोनों के बीच कम-से-कम टैग टीम मैच जरूर कराना चाहिए।