Reasons Roman Reigns Should Attack Cody Rhodes After Return: समरस्लैम (SummerSlam 2024) में कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है। काफी अफवाहें हैं कि रोमन रेंस (Roman Reigns) की इस मैच के दौरान या बाद में वापसी हो सकती है। सोलो ने रोमन की जगह ट्राइबल चीफ के तौर पर ले ली है। सिकोआ ने रेंस को धमकी भी दे दी है। इसी वजह से फैंस को लग रहा है कि रोमन वापसी करके सोलो को निशाना बना सकते हैं। कुछ कारणों से लगता है कि उन्हें सिकोआ के साथ ही रोड्स पर भी अटैक करना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 कारणों पर नज़र डालेंगे क्यों रोमन रेंस को वापसी करके सोलो सिकोआ के साथ-साथ कोडी रोड्स पर भी हमला करना चाहिए। 3- WWE SummerSlam के बाद कोडी रोड्स के खिलाफ रीमैच सेटअप करने के लिए रोमन रेंस को उनपर हमला करना चाहिए View this post on Instagram Instagram Post1316 दिनों तक रोमन रेंस चैंपियन रहे और कोडी रोड्स ने उनकी बादशाहत को खत्म किया। इतने समय तक चैंपियन रहना मॉडर्न डे में काफी मुश्किल है लेकिन रेंस ने यह कारनामा करके दिखाया है। इसी वजह से वो जरूर दोबारा टाइटल हासिल करने की इच्छा रखते होंगे। वो फिर से फैंस को लंबा चैंपियनशिप रन देना चाहेंगे। इसी वजह से वापसी करते हुए रोमन रेंस को सोलो सिकोआ के अलावा कोडी रोड्स को भी निशाना बनाना चाहिए। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं, तो लगेगा कि उन्हें रोड्स के चैंपियन रहने से कोई दिक्कत नहीं है। रोमन रेंस को वापसी करके सोलो सिकोआ की हार का कारण बनना चाहिए और कोडी रोड्स को भी निशाना बनाना चाहिए। इससे वो सोलो से बदला ले पाएंगे और रोड्स के खिलाफ उनका भविष्य के लिए रीमैच सेटअप हो जाएगा। 2- रोमन रेंस को एक बार फिर WWE SmackDown का टॉप फेस बनने के लिए कोडी रोड्स पर हमला करना चाहिए View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स WWE में वापसी के बाद से Raw ब्रांड में नज़र आ रहे थे। वो उस ब्रांड का मुख्य चेहरा बन गए थे लेकिन WrestleMania XL में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनने के बाद चीज़ें बदल गई। कोडी रोड्स SmackDown का हिस्सा बन गए और इसी बीच रोमन रेंस ब्रेक पर चले गए। कई सालों से रोमन ही ब्लू ब्रांड के पोस्टर बॉय थे लेकिन यह चीज़ पिछले कुछ महीनों में एकदम अलग रही है। अब कोडी रोड्स ने वो स्थान हासिल कर लिया है। यह चीज़ जरूर रोमन रेंस को पसंद नहीं आई होगी। अगर वो वापसी पर सोलो को ही निशाना बनाते हैं, तो फिर साफ तौर पर लगेगा कि वो रोड्स को उस टॉप पोजिशन पर रहने देना चाहते हैं। इसी वजह से रोमन रेंस को अपनी वापसी पर अमेरिकन नाईटमेयर को भी निशाना बनाना चाहिए। इससे वो रोड्स और फैंस को यह मैसेज दे पाएंगे कि वो ही अभी SmackDown का मुख्य चेहरा हैं। 1- अपने WWE करियर की सबसे बड़ी हार का बदला लेने के लिए रोमन रेंस को कोडी रोड्स पर हमला करना चाहिए View this post on Instagram Instagram PostWWE में रहते हुए रोमन रेंस को 12 साल के करीब हो गए हैं। इतने सालों में रोमन को कई बार हार मिली और वो टाइटल भी गंवा बैठे। इन सभी चीज़ों के बावजूद रोमन के अभी तक के WWE करियर की सबसे बड़ी हार की बात करें, तो यह WrestleMania XL में आई। उन्हें कोडी रोड्स ने हराया और चैंपियनशिप जीती। रोमन रेंस अपनी सबसे बड़ी हार नहीं भूले होंगे और यह चीज़ उनके दिमाग में मौजूद होगी। इसी वजह से वो वापसी पर सिर्फ सोलो सिकोआ ही नहीं बल्कि कोडी रोड्स पर भी हमला कर सकते हैं। वो ऐसा करके अपनी हार का बदला ले पाएंगे और इतने महीनों से उनके अंदर अमेरिकन नाईटमेयर को लेकर भरा हुआ गुस्सा भी पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। इसी वजह से उन्हें रोड्स पर भी हमला करना चाहिए।