3 कारण क्यों The Rock को WWE Raw Netflix डेब्यू में वापसी पर Roman Reigns को मैच के लिए चैलेंज करना चाहिए

Ujjaval
WWE Raw के अगले शो में द रॉक नज़र आएंगे (Photo: WWE.com)
WWE Raw के अगले शो में द रॉक नज़र आएंगे (Photo: WWE.com)

Reasons Rock Should Challenge Roman Reigns: WWE रॉ (Raw) के Netflix डेब्यू शो में द रॉक (The Rock) की वापसी होने वाली है। थोड़े समय पहले ही फाइनल बॉस ने सोशल मीडिया पर आकर अपनी अपीयरेंस को कंफर्म किया। रॉक के अगले कदम पर फैंस की नज़र होगी। फैंस मुख्य रूप से रोमन का उनके खिलाफ मैच देखना चाहते हैं। कुछ कारणों से लगता है कि अगले ही शो में रॉक को रेंस को चैलेंज कर देना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों द रॉक को WWE Raw Netflix डेब्यू में वापसी पर रोमन रेंस को मैच के लिए चैलेंज करना चाहिए।

3- WWE दिग्गज द रॉक और रोमन रेंस के बीच पिछले साल मैच नहीं हो पाया था

youtube-cover

द रॉक ने पिछले साल रोमन रेंस के खिलाफ Raw Day 1 में मैच की नींव रख दी थी। उन्होंने Royal Rumble 2024 के बाद SmackDown में आकर रोमन रेंस को कंफ्रंट भी किया था। उनका मैच WrestleMania में होने वाला था लेकिन कोडी रोड्स को फैंस का सपोर्ट मिला और फिर प्लान में बदलाव देखने को मिल गया। इसी वजह से यह ड्रीम मैच 2024 में देखने को नहीं मिल पाया।

WrestleMania 41 अब करीब है और द रॉक जरूर चाहेंगे कि पिछले साल भले ही उनका मैच नहीं हो पाया, लेकिन इस साल वो आमने-सामने आएं। इसी वजह से रॉक Raw Netflix डेब्यू में वापसी पर प्रोमो कट कर सकते हैं और रोमन रेंस को मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। इसी के चलते दोनों के बीच Wrestlemania 41 जैसे बड़े स्टेज पर मैच ऑफिशियल हो सकता है।

2- WWE फैंस को सरप्राइज देने और Raw Netflix डेब्यू को ऐतिहासिक बनाने के लिए रॉक, रोमन रेंस को चैलेंज दे सकते हैं

youtube-cover

द रॉक WWE WrestleMania XL के बाद Raw के एपिसोड का हिस्सा बने थे। इसी बीच फाइनल बॉस ने कोडी रोड्स को कंफ्रंट किया था। रॉक ने बताया था कि वो जब भी पूरी तरह से वापसी करेंगे, तो उनके निशाने पर कोडी रोड्स रहने वाले हैं। द रॉक अपने शब्दों के पक्के हैं। इसी वजह से फैंस मानकर चल रहे हैं कि रॉक वापसी करके पहले कोडी रोड्स के साथ अपनी स्टोरी खत्म करने पर ध्यान देंगे।

द रॉक अब Raw Netflix डेब्यू पर आएंगे। फैंस को लग रहा है कि वो आकर WWE में अपने भविष्य के बारे में बता सकते हैं और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन को धमकी दे सकते हैं। अगर वो ऐसा कुछ नहीं करते हैं और रोमन रेंस के ट्राइबल कॉम्बैट मैच के बाद आकर उन्हें चैलेंज करते हैं, तो यह बड़ा सरप्राइज होगा। फैंस को यह पल एकदम ही उत्साहित कर देगा। इससे Raw का Netflix डेब्यू ऐतिहासिक बन जाएगा।

1- WWE दिग्गज रोमन रेंस के ट्राइबल चीफ बनने की स्थिति में उनसे पद लेने के लिए

youtube-cover

द रॉक ने पिछले साल जब वापसी की थी, तो उन्होंने रोमन रेंस को अपने ट्राइबल चीफ के तौर पर स्वीकार किया था। इसी बीच फाइनल बॉस ने रोमन रेंस की लगातार मदद की और WrestleMania XL में उन्हें जीत दिलाने की कोशिश की। इसके बावजूद रोमन सफल नहीं हुए और यह रॉक की नाराजगी का कारण हो सकता है। रॉक ने वैसे भी पिछले साल पहले Raw में अपीयरेंस देकर हेड ऑफ द टेबल पर बैठने की बात की थी।

रॉक ने यहां से संकेत दिए थे कि वो भी ट्राइबल चीफ का पद और हेड बनना चाहते हैं। रॉक ने भले ही पिछले साल रोमन को एक्नॉलेज कर लिया लेकिन वो उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और WrestleMania जैसे बड़े स्टेज पर हार के साथ परिवार का नाम खराब किया। इसी वजह से अगर रोमन रेंस ट्राइबल चीफ बन जाते हैं, तो इसके तुरंत बाद द रॉक आकर उन्हें चैलेंज कर सकते हैं और बता सकते हैं कि रेंस अब उला फाला के हकदार नहीं हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications