3 कारण क्यों The Rock को WWE Crown Jewel 2024 में मैच लड़ना चाहिए 

WWE Crown Jewel, The Rock, Bloodline, Roman Reigns,
क्या द रॉक WWE Crown Jewel में मैच लड़ेंगे? (Photo: WWE.com)

Reasons The Rock Should Compete At Crown Jewel: WWE में Crown Jewel के बिल्ड-अप की शुरूआत हो चुकी है। इस इवेंट के लिए मेंस और विमेंस वर्ल्ड चैंपियंस के लिए दो Crown Jewel चैंपियनशिप मैच बुक कर दिए गए हैं। उम्मीद है कि रोमन रेंस (Roman Reigns) इस इवेंट में भी मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे। Bad Blood में रोमन के कजिन द रॉक (The Rock) की वापसी देखने को मिली थी। फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि रॉक सऊदी अरब में होने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच लड़ेंगे या नहीं। हालांकि, उन्हें इस इवेंट के मैच कार्ड का हिस्सा बनाना शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों द रॉक को WWE Crown Jewel में मैच लड़ना चाहिए।

Ad

3- द रॉक ने अभी तक WWE Crown Jewel में मैच नहीं लड़ा है

Ad

Crown Jewel के अस्तित्व में आने के बाद से ही इस इवेंट में द अंडरटेकर, ब्रॉक लैसनर, ट्रिपल एच, शेन मैकमैहन, गोल्डबर्ग जैसे कई दिग्गज मैच लड़ते हुए दिखाई दे चुके हैं। याद दिला दें, शॉन माइकल्स ने Crown Jewel के पहले एडिशन में मैच लड़ने के लिए रिटायरमेंट से वापसी की थी। द रॉक उन चुनिंदा दिग्गजों में शामिल हैं जिन्होंने अभी तक इस इवेंट में मैच नहीं लड़ा है।

यही कारण है कि WWE को रॉक का Crown Jewel 2024 में मैच बुक कर देना चाहिए। देखा जाए तो फाइनल बॉस के इस इवेंट के मैच कार्ड का हिस्सा बनने पर इसे तगड़ा बूस्ट मिलेगा। यही नहीं, द रॉक का मैच काफी एंटरटेनिंग रह सकता है।

2- WWE Crown Jewel में कोई वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड नहीं किए जाने की भरपाई करने के लिए

Ad

सऊदी अरब में होने वाले इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर से सामना होना है। वहीं, इस इवेंट में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन vs WWE विमेंस चैंपियन नाया जैक्स मैच भी होना है। अधिकतर फैंस इन दोनों मुकाबलों से बिल्कुल भी खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं।

उनका मानना है कि Crown Jewel में इन सुपरस्टार्स को अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करनी चाहिए थी। देखा जाए तो द रॉक फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। अगर उनका Crown Jewel में मैच बुक किया जाता है तो इससे फैंस का गुस्सा काफी हद तक शांत हो सकता है। इसके साथ ही इवेंट में वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड नहीं किए जाने की भरपाई हो जाएगी।

1- WWE Survivor Series में संभावित WarGames मैच से पहले यह द रॉक की अच्छी तैयारी होगी

Ad

द रॉक के इस साल Survivor Series में मैच लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं। अफवाहों की माने तो रॉक इस इवेंट में नए ब्लडलाइन के साथ मिलकर WarGames मैच में रोमन रेंस, जे-जिमी उसो, सैमी ज़ेन और कोडी रोड्स का सामना करते हुए दिखाई दे सकते हैं। देखा जाए तो WarGames मैच काफी खतरनाक होते हैं।

फाइनल बॉस ने अपना आखिरी मैच महीनों पहले WrestleMania XL में लड़ा था। यही कारण है कि WarGames से पहले उन्हें मैच प्रैक्टिस की जरूरत होगी।अगर द रॉक Crown Jewel में मैच लड़ने के लिए उतरते हैं तो उनकी WarGames मुकाबले को लेकर अच्छी तैयारी हो जाएगी।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications