3 कारण क्यों The Rock को Cody Rhodes से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप नहीं जीतनी चाहिए 

WWE, The Rock, Cody Rhodes, Roman Reigns,
WWE में द रॉक vs कोडी रोड्स मैच धमाकेदार हो सकता है (Photo: WWE.com)

Reasons The Rock Shouldn't Win Undisputed WWE Championship: द रॉक (The Rock) ने WWE से ब्रेक पर जाने से पहले Raw में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के खिलाफ टाइटल मैच लड़ने के संकेत दिए थे। रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी का WrestleMania 41 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच कराने का भी प्लान है। अफवाहों की माने तो रॉक इस संभावित मुकाबले में कोडी की बादशाहत का अंत कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों द रॉक को कोडी रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप नहीं जीतनी चाहिए।

3- WWE दिग्गज द रॉक पार्ट टाइम सुपरस्टार हैं

द रॉक ने इस साल WrestleMania के जरिए 8 सालों बाद WWE में मैच लड़ा था। उन्होंने ग्रैंडस्टेज स्टेज पर रोमन रेंस के साथ मिलकर टैग टीम मैच में कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस को हराया था। देखा जाए तो रॉक अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीत भी जाते हैं तो वो शायद ही फुल टाइम रेसलर के रूप में काम करने वाले हैं।

फाइनल बॉस की उम्र और उनके हॉलीवुड करियर को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वो कई महीनों में एकाध बार टाइटल डिफेंड करते हुए दिखाई देंगे। देखा जाए तो यह बिल्कुल भी सही नहीं रहेगा। यही कारण है कि द रॉक को कोडी रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतने के लिए बिल्कुल भी बुक नहीं करना चाहिए।

2- WWE में द रॉक को हराकर कोडी रोड्स को और भी बड़ा स्टार बनने देना चाहिए

कोडी रोड्स को WWE में वापसी के बाद से ही बड़ा पुश दिया गया है। यही कारण है कि कोडी कंपनी में रिटर्न के बाद कई बड़े स्टार्स को हरा चुके हैं। वहीं, रोड्स WrestleMania XL में रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में हराने के बाद एक नए स्तर पर पहुंच गए थे। देखा जाए तो द रॉक इतिहास के महानतम सुपरस्टार्स में से एक हैं और वो पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं।

इस वजह से अगर कोडी रोड्स कंपनी में रॉक को हराकर अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन कर लेते हैं तो इससे वो और भी बड़े स्टार बन जाएंगे। देखा जाए तो कंपनी अमेरिकन नाईटमेयर को अपने फेस के रूप में पेश कर रही है। इस वजह से भी कोडी को फाइनल बॉस के खिलाफ संभावित मैच में जीत के लिए बुक करने का मतलब बनता है।

1- WWE में कोडी रोड्स की बादशाहत खत्म करने के लिए रोमन रेंस बेहतर ऑप्शन हैं

कोडी रोड्स ने रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती थी। रोमन को अभी तक इस टाइटल के लिए रीमैच नहीं दिया गया है। अगर रेंस को मौका मिलता है तो संभावना ज्यादा है कि वो कोडी से अपनी अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप वापस जीतने में कामयाब रहेंगे।

असली ट्राइबल चीफ भी द रॉक की तरह पार्ट टाइम सुपरस्टार हैं। हालांकि, रोमन रेंस WWE में रॉक की तुलना में नियमित रूप से टाइटल डिफेंड करते हुए दिखाई दे सकते हैं। देखा जाए तो रोमन का अनडिस्प्यूटेड चैंपियन के रूप में आखिरी रन लैजेंडरी भी रहा था। यही कारण है कि यह कहना गलत नहीं होगा कि कोडी रोड्स की बादशाहत खत्म करने के लिए रेंस बेहतर ऑप्शन रहेंगे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now