3 कारण क्यों Triple H ने WWE Crown Jewel के लिए चैंपियन vs चैंपियन मैच बुक किए

Ujjaval
WWE Crown Jewel में बड़ा मैच होगा (Photo: WWE.com)
WWE Crown Jewel में बड़ा मैच होगा (Photo: WWE.com)

Reasons Champion vs Champion Booked: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) के लिए दो बड़े मैच बुक किए जा चुके हैं। ट्रिपल एच (Triple H) Bad Blood 2024 में नज़र आए थे। इसी बीच उन्होंने बताया था कि Crown Jewel में दोनों ब्रांड के मेंस और विमेंस डिवीजन के वर्ल्ड चैंपियन के बीच मैच होंगे। इसी बीच विजेता को Crown Jewel चैंपियनशिप दी जाएगी। इस मैच के लिए फैंस बहुत उत्साहित हैं।

Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर की जीत के साथ ही एक चीज़ तय हो गई है कि उनका अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन से सामना होगा। इसके साथ ही विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन की भिड़ंत WWE विमेंस चैंपियन नाया जैक्स से होने वाली है। कई लोगों के मन में सवाल होगा कि आखिर WWE ने किन कारणों से यह मैच बुक किए हैं। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, जो ट्रिपल एच ने WWE Crown Jewel 2024 में चैंपियन vs चैंपियन मैच बुक किए हैं।

3- WWE Survivor Series से हटने के बाद चैंपियन vs चैंपियन मैच हो ही नहीं रहे थे

WWE में ट्रिपल एच के क्रिएटिव कंट्रोल में आने के बाद Survivor Series की थीम पूरी तरह से बदल गई है। अब इस शो में WarGames मैच होते हैं। इसके पहले कंपनी द्वारा चैंपियन vs चैंपियन मैच बुक किए जाते थे। फैंस को WarGames मैच की थीम काफी पसंद आई है और ट्रिपल एच का यह एक्सपेरिमेंट सफल साबित हुआ।

इन सभी चीज़ों के बावजूद कई फैंस अभी भी चैंपियन vs चैंपियन मैचों को मिस कर रहे थे। यह मैच पिछले दो साल से नहीं हो रहे हैं। इसी वजह से ट्रिपल एच ने इसकी Survivor Series में वापसी कराने से बेहतर इसे किसी और शो में लाने का फैसला किया होगा। इस तरह के बड़े मैच के लिए सऊदी अरब के इवेंट ही सबसे बढ़िया होते हैं। इसी वजह से Crown Jewel के लिए मैच ऑफिशियल किया गया

2- WWE के दोनों ब्रांड में से बेहतर वर्ल्ड चैंपियन पता करने के लिए

WWE Raw और SmackDown दोनों ही ब्रांड फैंस को पसंद हैं। Raw के वर्ल्ड चैंपियन गुंथर हैं, वहीं SmackDown में कोडी रोड्स टॉप पर बने हुए हैं। दूसरी ओर विमेंस डिवीजन में रेड ब्रांड में लिव मॉर्गन, तो ब्लू ब्रांड में नाया जैक्स टॉप पर हैं। कई फैंस में दोनों ही ब्रांड के वर्ल्ड चैंपियन के बीच तुलना होती रहती है। सभी जानना चाहते हैं कि बेहतर कौन है।

इसी का जवाब ट्रिपल एच ने सभी को देने का फैसला किया है। उन्होंने Crown Jewel के लिए चैंपियन vs चैंपियन मैच बुक कर दिया। अब फैंस को आखिर पता चल जाया कि मेंस और विमेंस डिवीजन में कौन सा चैंपियन ज्यादा बेहतर है। इस हिसाब से देखा जाए तो WWE ने तगड़ा फैसला लिया है और जीतने वाले ब्रांड को फायदा होगा।

1- WWE यहां से Raw vs SmackDown स्टोरीलाइन शुरू कर सकता है

youtube-cover

Raw के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स और SmackDown के जनरल मैनेजर निक एल्डिस दोनों के बीच हमेशा से अनबन रही है। कई बार टीवी पर उनकी नोकझोंक देखने को मिली है। इसी वजह से एक मौके पर फैंस ने उनके बीच मैच देखने की इच्छा भी जता दी थी। दोनों भले ही आमने-सामने नहीं आए लेकिन वो राइवलरी में अपने-अपने ब्रांड के स्टार्स को आगे कर सकते हैं।

इसकी शुरुआत Crown Jewel में चैंपियन vs चैंपियन मैच से हो सकती है। जीतने वाले ब्रांड के मैनेजर खुद के शो को बेहतर दिखाकर विरोधी शो की बेइज्जती कर सकते हैं। यहां से दोनों ही शोज़ के बीच वॉर की शुरुआत हो सकती है। WWE इस एंगल के साथ आने वाले किसी इवेंट में Raw vs SmackDown मैच बुक कर सकती है। ट्रिपल एच ने शायद उस स्टोरीलाइन को सेटअप करने के लिए मैच तय किया है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications