3 कारण क्यों WWE सुपरस्टार CM Punk को 2025 के Royal Rumble मैच का हिस्सा बनना चाहिए

WWE
क्या सीएम पंक को आगामी WWE Royal Rumble मैच का हिस्सा बनना चाहिए? (Photo: WWE.com)

Reasons Why CM Punk Should Be Part Royal Rumble Match 2025: पिछले साल WWE में वापसी के बाद से सीएम पंक (CM Punk) छाए हुए हैं। हर जगह उन्हें फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है। साल 2024 भी उनके लिए ठीक-ठाक रहा। इंजरी के बावजूद ड्रू मैकइंटायर के साथ उनकी राइवलरी जबरदस्त रही। Survivor Series में हुए ब्लडलाइन WarGames मैच का हिस्सा वो बने। अब उनकी नजरें 2025 पर टिकी होंगी। 1 फरवरी को होने वाले Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में उनका रोल क्या रहेगा ये सबसे बड़ा सवाल है। इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों की बात करेंगे कि क्यों द बेस्ट इन द वर्ल्ड को 2025 के Royal Rumble मैच का हिस्सा बनना चाहिए।

Ad

#3 WWE Royal Rumble मैच जीतकर WrestleMania 41 का मेन इवेंट कर सकते हैं सीएम पंक

Ad

WWE में सीएम पंक का करियर शानदार रहा है। कई कारनामे वो कर चुके हैं। आजतक WrestleMania का मेन इवेंट वो कर नहीं पाए हैं। ये चीज उनके दिल में अभी भी लगातार चुभ रही है। वो इसे लेकर आए दिन बयान देते रहते हैं।

अगले साल Royal Rumble मैच जीतकर पंक अपने करियर की इस उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं। वो मुकाबला जीतेंगे तो फिर उन्हें सीधे WrestleMania 41 के मेन इवेंट में टाइटल मैच लड़ने का मौका मिलेगा। इस वजह से ही उन्हें अगले साल रॉयल रंबल मैच का हिस्सा बनना चाहिए।

#2 सीएम पंक ने कभी नहीं जीता WWE Royal Rumble मैच

youtube-cover
Ad

इस बात पर यकीन करना कठिन है लेकिन सीएम पंक आजतक रॉयल रंबल मैच के विजेता नहीं बन पाए हैं। इस साल उनके पास मौका था लेकिन कोडी रोड्स ने अंत में उन्हें एलिमिनेट कर दिया। अब वो इस बड़े काम को साल 2025 के रंबल मैच में अंजाम दे सकते हैं।

पंक को रंबल मैच जीतने के लिहाज से इसमें शामिल होना चाहिए। अगर उन्होंने ये उपलब्धि हासिल कर ली तो फिर इतिहास के सुनहरे पन्नों में उनका नाम भी दर्ज हो जाएगा। इतने बड़े सुपरस्टार होने के बावजूद पंक का रंबल मैच ना जीतना कहीं ना कहींं गलत बात है। फैंस को भी इस बात का जरूर मलाल होता होगा।

#1 WWE Royal Rumble 2025 में सीएम पंक के मुकाबले से ज्यादा फायदा नहीं होगा

youtube-cover
Ad

आप सभी जानते हैं कि रंबल मैच में सुपरस्टार्स की एंट्री पर उन्हें फैंस का बहुत ज्यादा समर्थन प्राप्त होता है। पंक का वैसे ही बड़ा नाम है तो आप सोच सकते हैं कि उन्हें कितना पॉप मिलेगा। इस वजह से भी उन्हें अगले साल रॉयल रंबल मैच में एंट्री करनी चाहिए।

प्रीमियम लाइव इवेंट में अगर उनका सिंगल्स मुकाबला होगा तो फिर मजा नहीं आएगा। पंक को इससे आगे जाकर नुकसान भी हो सकता है। WrestleMania 41 का मेन इवेंट करने से वो चूक सकते हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो उनकी बुकिंग रंबल मैच के लिए ही करनी चाहिए।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications