Reasons Why Gunther vs Damian Priest Match Booked: WWE Survivor Series 2024 बहुत ही खास होने वाला है। शो में गुंथर (Gunther) अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस हफ्ते Raw के एपिसोड में मुकाबले का ऐलान किया गया। पिछले हफ्ते हुए रेड ब्रांड के शो में डेमियन प्रीस्ट, शेमस, सैथ रॉलिंस और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर्स मैच हुआ था। प्रीस्ट ने शानदार जीत हासिल की थी। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों की बात करेंगे कि क्यों WWE ने गुंथर और डेमियन के बीच Survivor Series में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच बुक किया।
#3 पिछले दो प्रीमियम लाइव इवेंट में गुंथर की WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप दांव पर नहीं लगी थी
गुंथर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं। हालांकि, पिछले दो प्रीमियम लाइव इवेंट में उन्होंने अपने टाइटल को डिफेंड नहीं किया। पिछले महीने हुए Bad Blood में उनका ट्रिपल एच के साथ सैगमेंट हुआ था, जिसमें गोल्डबर्ग की उन्होंने बेइज्जती की थी। बाद में सैमी ज़ेन ने उनके ऊपर अटैक किया था।
हाल ही में हुए Crown Jewel इवेंट में भी उन्होंने अपने टाइटल को डिफेंड नहीं किया। उन्होंने कोडी रोड्स के साथ Crown Jewel चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ा था। लगातार तीसरे इवेंट में वो चैंपियनशिप डिफेंड नहीं करते तो फिर कहीं ना कहीं गलत होता। टाइटल की साख में गिरावट आ सकती थी। गुंथर की तगड़े चैंपियन वाली छवि को भी नुकसान पहुंच सकता था। कंपनी ने शायद इन चीजों को ध्यान में रखते हुए उनका मुकाबला Survivor Series में बुक किया।
#2 WWE Survivor Series 2024 को मजेदार बनाने के लिए
WWE के चार बड़े इवेंट में से एक Survivor Series है। हर साल इस शो को तगड़े अंदाज में बुक किया जाता है। सोचिए Raw ब्रांड की सबसे बड़ी चैंपियनशिप ही अगर इवेंट में डिफेंड ना हो तो फिर WWE के ऊपर सवाल खड़े होना लाजिमी है।
Survivor Series 2024 तभी मजेदार हो सकता है जब उसमें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए तगड़ा मैच हो। कंपनी ने ये काम कर दिया है। फैंस की उत्सुकता अब बनी रहेगी। प्रीस्ट और गुंथर के बीच होने वाले मुकाबले से शो में रोमांच बने रहेगा।
#1 WWE SummerSlam 2024 में गुंथर और डेमियन प्रीस्ट ने दिया था तगड़ा मैच
SummerSlam 2024 में डेमियन प्रीस्ट को हराकर ही गुंथर ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हासिल की थी। दोनों ने फैंस को तगड़ा मैच दिया था। गुंथर और प्रीस्ट ने अपने एक्शन से खूब वाहवाही लूटी थी। हालांकि, बैलर की दखलअंदाजी की वजह से डेमियन को अंत में टाइटल गंवाना पड़ा था।
दोनों के बीच रीमैच को अगर Raw में बुक किया जाता तो फिर गलत होगा। इस वजह से कंपनी ने इस तगड़े मुकाबले को Survivor Series 2024 में जगह दी है। फैंस को पूरी उम्मीद रहेगी कि जैसा मुकाबला दोनों ने SummerSlam 2024 में दिया था वैसा ही Survivor Series 2024 में भी दें।