3 कारण क्यों WWE ने हाल में काफी सारे सुपरस्टार्स को रिलीज करने का कड़ा फैसला किया 

WWE ने कई रेसलर्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया है (Photos: WWE.com)
WWE ने कई रेसलर्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया है (Photos: WWE.com)

Reasons WWE Released Superstars: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के पिछले हफ्ते हुए एपिसोड के दौरान कंपनी ने कई सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया था। इसको जानकर फैंस बेहद हैरान रह गए थे। ट्रिपल एच (Triple H) के नेतृत्व के दौरान इतने सारे रेसलर्स को जाते हुए देखकर किसी को भी यकीन नहीं हुआ था। इनमें कई मेन रोस्टर तो वहीं कुछ NXT सुपरस्टार्स शामिल थे। अब आइए जानते हैं वह तीन कारण कि क्यों WWE ने हाल में काफी सारे सुपरस्टार्स को रिलीज करने का कड़ा फैसला किया।

Ad

#3 WWE हर साल ही रेसलर्स को रिलीज करती है

Ad

WWE अक्सर ही WrestleMania के समय या आसपास रेसलर्स को रिलीज करती है। ड्यूक हडसन के साथ इस साल इसकी शुरूआत हुई और वह सेड्रिक एलेक्जेंडर, ऑथर्स ऑफ पेन, पॉल एलरिंग, और ब्लेयर डेवनपोर्ट के साथ कुछ पल के लिए रूकी थी। इसके बाद WWE ने आईला डौन, जियोवानी विंची, कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ को भी कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। WWE ने हर साल की तरह इस बार भी वैसा ही किया।

#2 WWE के पास मेन रोस्टर में रेसलर्स के लिए कोई क्रिएटिव डायरेक्शन नहीं था

Ad

WWE फैंस ने इस बात को महसूस किया है कि एक तरफ जहां कुछ रेसलर्स को NXT में जबरदस्त मौके मिलते हैं, तो वहीं कई के लिए मेन रोस्टर में कोई भी मौका नहीं होता है। ऐसा ब्लेयर डेवनपोर्ट के लिए खासकर सही है क्योंकि वह NXT से आई थीं और फिर नेओमी के साथ कुछ जबरदस्त काम करने के बाद टीवी से गायब हो गई थीं। वहीं सोन्या डेविल भी इसका शिकार हुई थीं क्योंकि उनके ग्रुप प्योर फ्यूजन कलेक्टिव को कोई सही रास्ता नहीं मिल रहा था। अगर बात करें कुछ अन्य रेसलर्स की तो जियोवानी विंची के लिए भी यह सच है। एक समय पर मेन रोस्टर में इम्पीरियम का हिस्सा रहे विंची को बेकार तरीके से बुक किया गया और वह अब रिलीज हो चुके हैं।

#1 WWE शायद कई अन्य NXT सुपरस्टार्स के लिए जगह बनाने का प्रयास कर रहा है

मेन रोस्टर में रेसलर्स की कमी नहीं है। ऐसे में कंपनी को अगर NXT सुपरस्टार्स को इसका हिस्सा बनाना है तो ऐसे परफॉर्मर्स को बाहर का रास्ता दिखाना होगा, जो चाहे अपनी वजह से या फिर क्रिएटिव डायरेक्शन नहीं होने के चलते कोई फायदा नहीं दे रहे हैं। रॉक्सेन परेज़ का रंबल मैच में प्रदर्शन सुर्खियां बटोर रहा है, और वो अगर कंपनी उन्हें मेन रोस्टर का हिस्सा बनाने का मन बना रही है, तो उस स्थिति में किसी को रिलीज करना मजबूरी है। WrestleMania 41 अब ज्यादा दूर नहीं है तो शायद कंपनी शायद कुछ NXT सुपरस्टार्स को लाने के प्रयास में ऐसा कदम उठा रही है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications