Reasons John Cena Royal Rumble Loss bad decision: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने 2025 में हुए रॉयल रंबल (Royal Rumble) प्रीमियम लाइव इवेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वह इसके दौरान रंबल मैच का हिस्सा थे, लेकिन अंतिम तक जाने के बावजूद उन्हें हार मिली, और जे उसो जीत गए। अब ऐसे में कई वजहें हो सकती हैं जिनके आधार पर कंपनी ने यह फैसला लिया होगा। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन कारण बताते हैं कि क्यों WWE दिग्गज जॉन सीना का Royal Rumble मैच हारना गलत फैसला था।
#3 2025 में हुए Royal Rumble में WWE दिग्गज जॉन सीना आखिरी बार नजर आए थे
जॉन सीना ने Money in the Bank 2024 में यह घोषणा कर दी थी कि वह 2025 में रिटायर हो जाएंगे। यही वजह है कि कंपनी ने Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट को उनके इर्दगिर्द ही बुक किया था। इस शो को ऐसे मार्केट किया गया था कि यह मिस्टर हसल, लॉयल्टी, रिस्पेक्ट का आखिरी Royal Rumble है। अब ऐसे में अगर उन्हें आखिरी बार इसके दौरान हार मिल गई है, तो जॉन के पास आनेवाले समय में यह मौका नहीं होगा कि वह इस इतिहास को बदल सकें। यह इस कारण से एक बेहद गलत फैसला है।
#2 WWE Royal Rumble 2025 में जॉन सीना की हार के चलते शो देख रहे फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर गया
जॉन सीना को लेकर हाइप बेहद ज्यादा था। फैंस उनके लिए चीयर कर रहे थे। एरीना में देखने गए दर्शक और घर पर मौजूद फैंस सभी यह चाहते थे कि 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ही रंबल मैच जीतें। अब ऐसा ना करके WWE ने इन सबकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। इसके चलते ही फैंस ने जे उसो के जीतने पर भी बेहद खराब और नाराजगी से भरी प्रतिक्रियाएं दी हैं। जॉन ने दो दशक में कई लोगों के दिलों को छुआ है। अब ऐसे में उन्हें हारता हुआ देखकर फैंस का निराश होना लाजमी है। इस तरीके का रिस्पॉन्स यह दर्शाता है कि यह गलत फैसला है।
#1 WWE दिग्गज जॉन सीना को वापसी के कारण मिले हाइप का कोई फायदा नहीं हुआ
जॉन सीना ने Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में वापसी करते हुए यह बताया था कि वह भी रंबल मैच का हिस्सा होंगे। इसके बाद से फैंस उनकी एंट्री को लेकर हाइप में थे। अब इसका कोई फायदा उन्हें नहीं हुआ क्योंकि सीनेशन लीडर अपना मुकाबला हार गए। जॉन के पास सालों का अनुभव है और यह आखिरी बार है जब वह Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में नजर आएंगे। ऐसे में कंपनी ने अपने एक फैसले से सारी एक्साइटमेंट को खत्म कर दिया। इससे ना सिर्फ निराशा हाथ लगी है, बल्कि अब तो फैंस उनके किसी भी मैच को लेकर शायद ही उत्साह दिखाएंगे।