Reasons Roman Reigns Should Not Win Royal Rumble: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच का हिस्सा बनने वाले हैं। उनपर फैंस की नज़र है और सभी चाहते हैं कि वो मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करके इसे जीतने में सफल हो। 5 साल बाद वो इसे मैच का हिस्सा बनने वाले हैं और यह काफी बड़ी बात है। हालांकि, कुछ कारणों से लगता है कि एकमात्र ट्राइबल चीफ को इस मुकाबले में नहीं जीतना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों रोमन रेंस को मेंस Royal Rumble मैच नहीं जीतना चाहिए।3- WWE दिग्गज रोमन रेंस बिना Royal Rumble मैच जीते चैंपियनशिप शॉट पाने के हकदार हैं View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने WrestleMania में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप कोडी रोड्स के खिलाफ गंवाई थी। इसके बाद से रोड्स चैंपियन बने हुए हैं और कोई उन्हें रोक नहीं पाया है। रोमन ने कहा था कि वो ट्राइबल चीफ बनने के बाद कोडी रोड्स से अपनी चैंपियनशिप वापस लेकर रहेंगे। रोड्स ने क्लियर कर दिया था कि वो तैयार रहेंगे।रोमन रेंस अगर कोडी रोड्स को सीधा मैच के लिए चैलेंज करेंगे, तो अमेरिकन नाईटमेयर शायद ही मना करेंगे। इसके साथ ही रोमन को ऐतिहासिक रन के बावजूद अब तक चैंपियनशिप के लिए रीमैच नहीं मिला है। ऐसे में अगर रेंस WWE ऑफिशियल से मैच की मांग करते हैं, तो वो शायद मना नहीं करेंगे। इसी वजह से Royal Rumble जीतने का कारनामा कोई और कर सकता है। रोमन को टाइटल शॉट पाने के लिए इस मैच की जरूरत नहीं है।2- रोमन रेंस के लिए चैंपियनशिप मैच लड़ने के बजाय सीएम पंक या द रॉक से भिड़ना ज्यादा बेहतर होगा View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स और गुंथर इस समय वर्ल्ड चैंपियन हैं। अगर रोड्स हारते हैं, तो फिर केविन ओवेंस चैंपियन बनेंगे। रोमन अगर Royal Rumble मैच जीत जाते हैं, तो उन्हें इनमें से किसी स्टार का सामना करना पड़ेगा। यह मैच भी बढ़िया हो सकता है लेकिन रोमन के लिए इनसे बड़े मैच बिना चैंपियनशिप के लिए उपलब्ध रहेंगे।रोमन रेंस और द रॉक के बीच फैंस सालों से मैच देखना चाहते हैं और यह सबसे बड़ा ड्रीम मैच है। रोमन vs रॉक WrestleMania 41 के लिए अच्छा विकल्प रह सकता है। इसके साथ ही रेंस और सीएम पंक के बीच भी दुश्मनी की नींव रख दी गई है। इन दोनों में से किसी से भी भिड़ना रोमन के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए लड़ने से बेहतर होगा, क्योंकि पंक और रॉक दोनों ही बड़े स्टार हैं। यही कारण है कि रोमन को Royal Rumble मैच नहीं जीतना चाहिए और इनमें से किसी से लड़ना चाहिए।1- WWE दिग्गज रोमन रेंस ने Royal Rumble मैच को हाइप करने के लिए कुछ नहीं किया View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और फैंस उन्हें देखने के लिए पूरी तरह से उत्साहित रहते हैं। रोमन Royal Rumble मैच का इतने सालों बाद हिस्सा बन रहे हैं लेकिन उन्होंने अब तक अपनी अपीयरेंस को हाइप नहीं किया। वो मैच के लिए बिल्डअप से पूरी तरह से दूर थे, जबकि मुकाबले का हिस्सा बनने वाले अन्य स्टार्स ने अहम किरदार निभाया।सीएम पंक पार्ट-टाइमर होने के बावजूद लगातार अपने प्रोमो सैगमेंट द्वारा फैंस को हाइप कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर ने भी किया है। जे उसो समेत अन्य स्टार्स भी प्रोमो कट करके अपनी दावेदारी दिखा रहे हैं, वहीं रोमन रेंस ने अब तक मेंस Royal Rumble मैच के लिए कुछ नहीं किया। यही कारण है कि रोमन अब अन्य स्टार्स के मुकाबले इस मैच को जीतने के उतने बड़े हकदार नहीं लग रहे हैं। मैच को जिन स्टार्स ने हाइप किया, उन्हें मौका मिलना चाहिए।