Reasons WWE Doesn't Feel Need Bring Brock Lesnar Back: WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए हाल ही में बुरी खबर सामने आई। रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी के पास ब्रॉक के रिटर्न को लेकर कोई प्लान नहीं है और उनकी वापसी को लेकर चर्चा भी नहीं की गई है। देखा जाए तो यह काफी हैरान करने वाली चीज है। ऐसा लग रहा है कि बीस्ट इंकार्नेट के काफी बड़ा स्टार होने के बावजूद WWE को उनकी कमी महसूस नहीं हो रही है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE को ब्रॉक लैसनर की वापसी कराने की जरूरत महसूस नहीं हो रही है।
3- WWE ने ब्रॉक लैसनर की अनुपस्थिति में कई मॉन्स्टर्स तैयार कर लिए हैं
WWE में सालों से ब्रॉक लैसनर की खतरनाक रेसलर की छवि बनी हुई है। ब्रॉक के ब्रेक पर जाने के बाद कंपनी को उनकी कमी जरूर खली थी। हालांकि, WWE ने मौजूदा समय में लैसनर की अनुपस्थिति में ब्रॉन ब्रेकर, जेकब फाटू, ब्रॉन्सन रीड जैसे कई मॉन्स्टर्स तैयार कर लिए हैं।
इन खतरनाक रेसलर्स ने टीवी पर बवाल मचाकर काफी हद तक ब्रॉक लैसनर की कमी पूरी कर दी है। शायद यही कारण है कि WWE को ब्रॉक लैसनर की वापसी कराने की जरूरत महसूस नहीं हो रही है। हालांकि, अगर ब्रॉक की वापसी कराई जाती है तो उनका ब्रॉन, जेकब, ब्रॉन्सन जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ शानदार फिउड कराने का मौका होगा।
2- WWE फैंस ने ब्रॉक लैसनर की वापसी को लेकर कंपनी पर किसी तरह का दवाब नहीं बनाया है
ब्रॉक लैसनर WWE फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। देखा जाए तो ब्रॉक को टीवी से गायब हुए काफी लंबा वक्त बीत चुका है। इसके बावजूद भी फैंस ने उनकी वापसी कराने को लेकर कंपनी पर किसी तरह का दवाब नहीं बनाया है। अगर WWE यूनिवर्स ने मांग की होती तो शायद बीस्ट इंकार्नेट अभी तक टीवी पर वापस आ गए होते।
देखा जाए तो फैंस इस साल रोमन रेंस के ब्रेक पर जाने के बाद चैंट्स लगाकर उनकी वापसी कराने की मांग करने लगे थे। याद दिला दें, ब्रॉक लैसनर 2024 की शुरूआत में विवादों में फंस गए थे। शायद फैंस इसी वजह से लैसनर की वापसी कराने को लेकर किसी तरह की मेहनत नहीं कर रहे हैं।
1- WWE ब्रॉक लैसनर के बिना भी रोमांचक स्टोरीलाइंस तैयार कर रही है
ब्रॉक लैसनर जब भी WWE में किसी सुपरस्टार के खिलाफ फिउड शुरू करते हैं तो रोमांचक स्टोरीलाइन की लगभग गारंटी होती है। ब्रॉक का WWE में कोडी के खिलाफ हुआ आखिरी फिउड भी शानदार था। देखा जाए तो कंपनी में मौजूदा समय में कई रोमांचक स्टोरीलाइन जारी है।
रोमन रेंस के असली ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ के ग्रुप के खिलाफ फिउड के अलावा सैथ रॉलिंस-सीएम पंक, कोडी रोड्स-केविन ओवेंस जैसे कई रोमांचक स्टोरीलाइंस मौजूदा समय में देखने को मिल रहा है। रोड टू WrestleMania के दौरान इसी तरह की कुछ और कहानियां शुरू किए जाने की उम्मीद है। यही कारण है कि ब्रॉक लैसनर वापस नहीं भी आते हैं तो कंपनी को शायद इस चीज का कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।