Survivor Series Unbroken Records: WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series WarGames 2024) में अभी कुछ दिनों का समय बाकी है। उससे पहले यह जान लेना जरूरी है कि इस प्रीमियम लाइव इवेंट में ऐसा क्या हुआ है, जिसका रिकॉर्ड आज भी कायम है और जो शायद ही कभी टूट पाएंगे। कंपनी के कई सुपरस्टार्स ने यह रिकॉर्ड बनाए हैं और उनमें से कई अब भी रेसलिंग कर रहे हैं, जबकि कुछ ने थोड़े समय पहले अपने रेसलिंग करियर को अलविदा कहा था। इस आर्टिकल में हम आपको WWE Survivor Series से जुड़े वह 3 महारिकॉर्ड बताने वाले हैं, जिनका टूटना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लग रहा है।
#3 विमेंस डिवीजन में नटालिया के नाम 9 बार WWE Survivor Series अपीयरेंस दर्ज हैं
नटालिया ने 2008 में पहली बार Survivor Series में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। वह उसको मिलाकर पूरे 9 बार इस प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा बन चुकी हैं। इसमें से उन्हें कितने में जीत मिली और कितने में हार यह एक अलग विषय है लेकिन विमेंस डिवीजन में वह पहली रेसलर हैं जो कि इतनी बार इस प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा रही हैं। उनके पीछे सिर्फ नेओमी हैं, जो पांच बार इस इवेंट में नजर आई हैं। इस समय भी यह दोनों रेसलिंग कर रही हैं लेकिन अगर पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन के काम को देखा जाए तो यह कहा जा सकता है कि जबतक उनका करियर खत्म होगा, वह तब तक ऐसे रिकॉर्ड बना चुकी होंगी जिसको तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा।
#2 Survivor Series में 13 बार जीत दर्ज करके WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने धमाल किया हुआ है
द अंडरटेकर ने अपने WWE करियर की शुरूआत Survivor Series 1990 में द मिलियन डॉलर टीम के मेंबर के रूप में की थी। यहां उन्हें जीत मिली थी। द अंडरटेकर अब तक 18 बार इस इवेंट में नजर आ चुके हैं, जबकि 13 बार उन्हें जीत मिली है। इनके पीछे जॉन सीना हैं, जिनके नाम 9 जीत हैं, जबकि द रॉक के नाम 8 जीत दर्ज हैं। यहां तक कि रोमन रेंस भी द अंडरटेकर के जीत के रिकॉर्ड के आस पास नहीं हैं। द अंडरटेकर अब रिटायर्ड हैं, जबकि जॉन सीना इस साल Money in the Bank 2024 में अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर चुके हैं। वो अगले साल करियर का अंत कर लेंगे। टेकर के रिकॉर्ड का टूटना मुश्किल नहीं, नामुमकिन लग रहा है।
#1 WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने 16 लोगों को Survivor Series में एलिमिनेट किया है
रैंडी ऑर्टन ने अबतक 16 लोगों को Survivor Series में एलिमिनेट किया है। यह इकलौता रिकॉर्ड नहीं है, जो उन्होंने इस इवेंट में बनाया है। वह 2003, 2004 और 2005 में अपनी टीम के लिए सोल सर्वाइवर थे। यह ऐसा काम है जो रैंडी सैवेज के अलावा सिर्फ द वाइपर ही कर सके हैं। इसके साथ ही रैंडी ऑर्टन ने केन के सबसे ज्यादा प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच लड़ने के रिकॉर्ड को भी तोड़ रखा है। यह संभव है कि वह इस साल भी Survivor Series का हिस्सा हों और अगर वह इसमें धमाल करते हैं तो फैंस को जबरदस्त एंटरटेनमेंट प्राप्त होगा जो खास बात है।